XUV 700 गाड़ी हुई 2 लाख रुपए से ज्यादा सस्ती, इस वजह से कंपनी ने लिया फैसला

Mahindra XUV 700 : आपको बता दें कि महिंद्रा की XUV700 AX7 गाड़ी की कीमत अब 19.49 लाख रुपए कर दी गई है। इस गाड़ी में पुरानी कीमतों से 2 लाख से भी ज्यादा की कटौती की गई है
 

UP Government : इन दिनों महिंद्रा ने अपने एसयूवी कारों के दामों को ग्राहकों के लिए कम कर दिया है। इस दौरान आपको बता दें कि महिंद्रा की XUV700 AX7 गाड़ी की कीमत अब 19.49 लाख रुपए कर दी गई है। इस गाड़ी में पुरानी कीमतों से 2 लाख से भी ज्यादा की कटौती की गई है। महिंद्रा की इस गाड़ी की कीमतों में गिरावट ऐसे समय पर आई है जब यूपी सरकार ने पर्यावरण को बचाने के तौर पर कम हानिकारक कारों को बढ़ावा देने के लिए स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल पर रजिस्ट्रेशन टैक्स पूरी तरह माफ कर दिया गया हैं।

ऐसे में यह माना जा रहा है कि क्या यह यूपी सरकार की इस नीति की वजह से हुआ है? इस पर बात करते हुए XUV को बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि इस दौरान कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि गाड़ी की कीमतों में और यूपी सरकार की नीति में कोई भी संबंध नहीं है। इसके पश्चात उनका कहना है कि यह फरवरी 2024 में तय की गई कंपनी की नीति के तहत किया गया है। इस गाड़ी पर कंपनी ने फैसला लिया था की सेल को बढ़ाने के लिए कारों की कीमतों को घटना पड़ेगा।

फैसला लिया गया, सोच समझकर

महिंद्रा कंपनी ने बताया कि उन्होंने कीमतों को कम करने कि शुरुआत AX5 गाड़ी के लॉन्च होने पर ही शुरू कर दी गई थी। कंपनी ने बताया कि यह फैसला पूरी तरह से विचार विमर्श और सभी पहलुओं को देखते हुए लिया गया हैं। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर एनएसई र 6.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2730 पर पहुंचकर बंद हुआ।

यूपी सरकार की पूरी नीति

यूपी सरकार ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए इको फ्रेंडली कारों को बढ़ावा देने के बारे में सोचा हैं। इस दौरान सरकार ने हाइब्रिड कारों पर रजिस्ट्रेशन के टैक्स को हटाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से सबसे ज्यादा फायदा मारुति सुजुकी, होंडा कार और टोयोटा किर्लोस्कर को होता हुआ दिखाई दे रहा है। इन गाड़ियों के ग्राहकों को प्रत्येक गाड़ी पर 3:30 लाख रुपए तक की छूट मिल सकती है।