Rajasthan Weather : राजस्थान में मौसम बदलेगा तेवर, 10 अगस्त तक इन जिलों में होगी जमकर बारिश

Rajasthan ka mausam :राजस्थान में इस समय बारिश का दौर हल्का चल रहा है. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली है और अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. 5 अगस्त से लेकर 10 अगस्त के बीच जोधपुर और बीकानेर के कई संभागों में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

 

Saral Kisan, Rajasthan Weather Today: अबकी बार राजस्थान का मानसून काफी वक्त चल रहा है और इसकी वजह से लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान कोटा के कई हिस्सों में 25 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ-साथ लड्डू पूरा में 15 mm, प्रतापगढ़ में 5 mm, उदयपुर में 4 mm, डूंगरपुर में 3 mm, बांसवाड़ा में 4 mm, और बारां में 5 mm बारिश दर्ज की गई है।

दूसरी ओर, अगर धौलपुर, करौली और राजसमंद जिलों की बात की जाए तो यहां पर हल्की बारिश देखने को मिली है। वहीं, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर के कई संभागों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान 85 फ़ीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। इसके साथ-साथ 1 जून से 3 अगस्त तक 231.3 mm औसत बारिश देखने को मिली है। वहीं, अगर सीजन की बात की जाए तो अब तक करीबन 427 mm बारिश हो चुकी है।

4 दिन राहत भरे

आज के समय में प्रदेश में भारी बारिश का कोई खतरा नहीं है, क्योंकि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम सूचक बना हुआ है, लेकिन कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली है. वहीं अगर फलोदी के तापमान की बात की जाए तो 37.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है, जिससे प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी ने तांडव मचा रखा है और मौसम शुष्क बना हुआ है.

10 अगस्त तक होगी शानदार बारिश

अगर प्रदेश में बारिश की बात की जाए तो 5 से 6 अगस्त के बीच कोटा उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। वही आने वाली 6 अगस्त से लेकर 10 अगस्त के बीच जोधपुर और बीकानेर के कई हिस्सों में बारिश आ सकती है. वहीं 10 अगस्त को राजस्थान के कई हिस्सों में शानदार बारिश होने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश के ऊपर चल रहे चक्रवर्ती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मानसून की गति प्रभावित हो सकती हैं। जिससे दक्षिणी और मध्य राजस्थान में चक्रवर्ती बारिश की संभावना बनी हुई है।

वही मानसून के ट्रैक की बात की जाए तो पंजाब से होते हुए पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. जिससे मानसून के प्रभाव को बनाए रखने में मदद मिलेगी। वहीं अगर बात की जाए तो राजस्थान में भारी बारिश का खतरा कम बना हुआ है और कई स्थान पर हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

कैसा चल रहा है राजस्थान का मौसम?

अगर मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के बारे में बात की जाए, तो प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में अगर तापमान की बात की जाए, तो सबसे अधिक तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस फलोदी और सबसे कम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में हवा और आद्रता की औसतन मात्रा 45 से 80% के बीच दर्ज की गई है।