Rajasthan IMD Weather: राजस्थान के 28 जिलों में होगी मूसलाधार भारी बारिश, इस तारीख से रुक जाएगी बरसात

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में बारिश का सिलसिला आज जारी है. मौसम विभाग की तरफ से 28 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिनमें से कुछ जिले ऐसे हैं जहां अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि आने वाले चार दिनों बाद बारिश का सिलसिला रुक जाएगा.
 

Rajasthan IMD Weather: राजस्थान में मानसून की बारिश का सिलसिला तेज होने लगा है. पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते बाढ़ और जलभराव जैसी स्थिति बनी हुई है. साथ ही अब मौसम केंद्र जयपुर की तरफ से बारिश में बढ़ोतरी को लेकर संभावना जताई गई है. लगातार हो रही बारिश के बाद कई जिलों में अलग-अलग हादसों में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के मौसम विभाग की तरफ से कहां गया है कि 2 दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके बाद कम होना शुरू हो जाएगा.

कहां-कहां होगी भारी बारिश

राजधानी जयपुर मौसम केंद्र की तरफ से बताया गया है की प्रदेश के पुराने 33 जिलों के हिसाब से 28 जिलों में बारिश होगी. इन 28 जिलों में कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर अति भारी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें से झालावाड़, बारां, करौली, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगानगर इत्यादि जिलों में अति बारिश होने का अलर्ट है. हालांकि प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश के चलते किसानों को फसलों में बड़ा फायदा मिला है. इसके अलावा बांसवाड़ा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, दौसा, प्रतापगढ़, सिरोही, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में तेज बारिश का अलर्ट है.

कब थमेगा बारिश का दौर

प्रदेश में मौसम विभाग की माने तो 18 जुलाई तक बारिश होती रहेगी. इसके बाद 19 जुलाई से बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है. मंगलवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश जयपुर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र में हुई. जहां 133 मिलीमीटर पानी बरसा, दूसरा गंगानगर के समेजा इलाके में 108 एमएम, इसके अलावा बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, चुरु, बीकानेर और नागौर के कुछ इलाकों में सर्वाधिक बारिश हुई. दूसरी तरफ जयपुर, नागौर, जोधपुर अजमेर और भरतपुर में तेज बारिश दर्ज की गई.

बारिश 18 लोगों की मौत 

प्रदेश में तेज बारिश के चलते अलग-अलग जगहों पर हादसों की खबरें सामने आई है. कोटा में चार, चित्तौड़गढ़ में चार, प्रतापगढ़ में तीन, और चूरू में दो लोगों की मौत हुई. साथ ही कुछ अन्य जिलों में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई है. मानसून की सक्रियता के चलते जगह-जगह जल भराव और तेज पानी के भाव में बहने के चलते कई जगहों पर घरों और दीवारों को नुकसान पहुंचा है.