IMD Alert: 26 से 30 नवंबर तक इन राज्यों में होगी जमकर बारिश, जानें मौसम का ताजा हाल!
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26 से 30 नवंबर तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. केरल में इस दौरान जमकर बारिश का अनुमान है, जिसमें 27-28 नवंबर को 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने का अनुमान है। चलिए विस्तार से जानते है ताजा मौसम रिपोर्ट
Latest Weather Report: देशभर में इस बार मानसून के सीजन में बारिश का सिलसिला लगातार चलता रहा है और लगभग हर राज्य में जमकर बारिश हुई है. देश भर के कई राज्यों में दो मानसून का सिलसिला इस कदर चला कि पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर नदी, नाले और तालाब पानी से भर दिए. इस वजह से देश भर का मौसम अभी तक सुहावना बना हुआ है.
मानसून के सीजन में इस बार लोगों को तब-तपती गर्मी से काफी राहत मिली थी. वहीं अब हम आपके लिए मौसम की ताजा अपडेट लेकर आए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया देश के कई राज्यों में आज यानि 26 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया गया हैं.
केरल में बदला मौसम का मिजाज
केरल में इस बार मानसून की बारिश जमकर हुई हैं. इसके साथ साथ अभी भी बारिश का सिलसिला जारी हैं. वही अब दोबारा बारिश केरल में अपना खेल शुरू करने वाली हैं. मौसम ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि केरल में 26-30 नवंबर तक जमकर बारिश का अनुमान लगाया गया हैं. आने वाले 27 और 28 नवंबर को 50 से 60 किलोमीटर पर रफ्तार से हवा चलेगी. वही 29 और 30 नवंबर को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बिजली भी गिर सकती हैं.
कैसा रहेगा आंध्रप्रदेश का मौसम
मानसून के बाद अभी राज्य मे बारिश का सिलसिला रुका हुआ है. बताया जा रहा हैं कि आने वाले दिनों में चक्रवाती तूफान सेन्यार कि वजह से बारिश का सिलसिला जल्द शुरू हों सकता हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी कीए गए अलर्ट मुताबिक 26 से 30 नंबर तक आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में जमकर बारिश होगी. इस दौरान तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने गाना लगाया गया हैं.
तमिलनाडु का मौसम
मानसून का सीजन तमिलनाडु के लिए बाहर लेकर आया लेकिन उसके जाने के बाद भी आज भी बारिश का सिलसिला लगातार चल रहा है. मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए बताया कि जल्द ही एक बार फिर से तमिलनाडु अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने आने वाली 26 से 30 नवंबर तक कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मानसून के दिनों में राजस्थान और दिल्ली सहित कई राज्यों में अच्छी बारिश देखने को मिली. वहीं अब धीरे-धीरे ठंड दस्तक देने लगी है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाली 26, 27, 28, 29 और 30 नवंबर को राजस्थान और दिल्ली में तापमान में गिरावट के साथ ठंड का असर देखने को मिलेगा.