नोखा मंडी फसल भाव : ग्वार 20 रुपए तेज, तिल 9000 से 9800 रुपए प्रति क्विंटल बिके

 
Nokha Mandi Bhav: राजस्थान की नोखा मंडी में बुधवार को ग्वार के भाव में 20 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली. मंडी में ग्वार की आवक 1300 क्विंटल रही. मोठ का भाव 3600 से लेकर 4850 रुपए प्रति क्विंटल रहा और 17000 कट्टो की आवक दर्ज की गई. मूंगफली 4200 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल और सिकाई मूंगफली 5000 से 6000 प्रति क्विंटल रही. मूंग 4500 से 7400 और तिल 9000 से 9800 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहा.