home page

मध्यप्रदेश की इंदौर मंडी में गेहूं के भाव में आया उछाल, मूंग खरीदी पर आया ताजा अपडेट

MP Wheat Rate : इंदौर के बाजार में गेहूं की मांग बढ़ गई है। क्योंकि इस समय आटे और मैदा की मांग सबसे अधिक बढ़ जाती है। वही मंडी में गेहूं की आवक में गिरावट आ गई है और सरकार भी अभी तक गेहूं नहीं बेच रही है जिससे मिल मालिकों के पास सीमित मात्रा में स्टॉक बचा हुआ है। सरकार ने गेहूं बिक्री के डर से बीते कुछ समय से गेहूं की खरीद को सीमित रख रखा है। इसी के चलते अभी तक सरकार ने गेहूं बिक्री की घोषणा नहीं की है।
 | 
मध्यप्रदेश की इंदौर मंडी में गेहूं के भाव में आया उछाल, मूंग खरीदी पर आया ताजा अपडेट

MP News : सीजन आते ही बाजार में गेहूं की मांग बढ़ गई है। क्योंकि इस समय आटे और मैदा की मांग सबसे अधिक बढ़ जाती है। वही मंडी में गेहूं की आवक में गिरावट आ गई है और सरकार भी अभी तक गेहूं नहीं बेच रही है जिससे मिल मालिकों के पास सीमित मात्रा में स्टॉक बचा हुआ है। सरकार ने गेहूं बिक्री के डर से बीते कुछ समय से गेहूं की खरीद को सीमित रख रखा है। इसी के चलते अभी तक सरकार ने गेहूं बिक्री की घोषणा नहीं की है।

त्यौहार की मांग के चलते बाजार में आटा, मैदा के भाव में बढ़ोतरी हुई है और मिल मालिकों के पास भी सीमित स्टॉक बचा हुआ है। वहीं अगर मंडी में आवक की बात की जाए तो स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली है। क्वालिटी गेहूं 2750 रुपए, मानवराज 2850 रुपए और लोकवन 2900 से 3100 रुपए के बीच बिक रहा है।

आटा और मैदा के भाव में उछाल

अनुमान के अनुसार बताया जा रहा है कि आटा और रवा के भाव में उछाल आ सकता है। वही मध्य प्रदेश में मूंग की सरकारी खरीद से लेकर नाराज किसानों को अभी तक राहत नहीं मिल पाई है। मूंग खरीद की अवधि एक दिन बढ़ाने के बावजूद भी अधिकतर किसानों को स्लॉट बुकिंग करने में कामयाबी नहीं मिल पाई। इसी वजह से उन्हें खुले बाजार में कम दाम पर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है।

इंदौर मंडी में मूंग का रेट

अगर खुले बाजार में मूंग भाव की बात की जाए तो 7800 से 8300 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहा है। वहीं सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समर्थन मूल्य 9558 रुपए प्रति क्विंटल है। बीते बुधवार की बात की जाए तो इंदौर मंडी में गर्मी का नया मूंग 7800 से 8100 रुपए और बोल्ड गर्मी मूंग 8100 से 8300 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिका है।

तुवर दाल में उछाल मूंग दाल का कारोबार कमजोर रहने के कारण भाव में ₹100 की गिरावट देखने को मिली है। वहीं अगर चना कांटा की बात की जाए तो ₹50 की गिरावट के 7400 रुपए प्रति क्विंटल रह गया है। वहीं बाजार में तुवर दाल की अच्छी मांग के चलते भाव में सुधार देखने को मिला है। जोरदार मांग के चलते तुवर दाल में ₹200 की तेजी आई है।

इंदौर मंडी में इस रेट बिकी दाल

फसल न्यूनतम अधिकतम
चना दाल 8500 9000
मसूर दाल 7100 7500
मूंग दाल 9500 10000
मूंग मोगर 10100 11500
तुवर दाल 13500 16500
उड़द मोगर 11300 11800
उड़द दाल 11000 11500

इंदौर मंडी में चावल का भाव

फसल न्यूनतम अधिकतम
बासमती (921) 11500 12500
तिबार 10000 11000
बासमती दुबार पोनिया 8500 9500
मिनी दुबार 7500 8500
मोगरा 4500 7000
बासमती सेला 7000 9500
कालीमूंछ डिनरकिंग 7800 8500
राजभोग 7000 7500
दुबराज 4500 5000
परमल 3200 3400
हंसा सेला 3400 3600
हंसा सफेद 2800 3000
पोहा 4700 5100

 

Latest News

Featured

You May Like