Wheat Bhav: राजस्थान में गेहूं रेट में आया बंपर उछाल, भाव पहुंचे 3000 रुपए के पार
Rajasthan News : गेहूं की सरकारी खरीद देश के लगभग हिस्सों में बंद हो चुकी है। राजस्थान में गेहूं की सरकारी खरीद करीबन 20 दिन पहले बंद हो चुकी है। गेहूं की सरकारी खरीद बंद होते ही मंडियों में गेहूं के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है।
Wheat Price : गेहूं की सरकारी खरीद देश के लगभग हिस्सों में बंद हो चुकी है। राजस्थान में गेहूं की सरकारी खरीद करीबन 20 दिन पहले बंद हो चुकी है। गेहूं की सरकारी खरीद बंद होते ही मंडियों में गेहूं के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में गेहूं का भाव 3031 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है। जैसा कि हम जानते हैं देश के दक्षिण और पश्चिमी हिस्से में दाम पहले से ही अधिक चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक गेहूं के भाव में और भी उछाल देखने को मिल सकता है।
उछला गेहूं का भाव
केंद्र सरकार की ऑनलाइन मंडी ई-नाम ने बताया कि अधिकांश मंडियों में गेहूं का भाव MSP से ऊपर चल रहा है। केंद्रीय एजेंसी के अनुसार गेहूं का भाव बारां जिले में 2700 रुपए क्विंटल तक पहुंच चुका है। वहीं अगर झालावाड़ जिले की भवानी मंडी की बात करें तो भाव 2700 रुपए क्विंटल के लगभग चल रहा है। बता दें कि इस साल सरकार ने 2275 प्रति क्विंटल की MSP घोषित की थी। वही राजस्थान सरकार MSP पर 125 रुपए का बोनस दे रही है। यानी सरकारी केदो पर गेहूं बेचने के लिए सरकार ₹2400 प्रति क्विंटल का भाव दे रही है।
भाव होगा कम
केंद्र सरकार ने गेहूं के भाव को काबू करने के लिए 2 साल का एक्सपोर्ट बैन लगा दिया है। वहीं सरकार 1 अगस्त से रोलर फ्लोर मिल्स को 2325 रुपए क्विंटल के हिसाब से स्टॉक बेचने वाली है। जिससे मंदिरों में बढ़ रहे भाव में गिरावट देखने को मिलेगी और लोगों को इस चीज का फायदा होगा। इस स्कीम की घोषणा के बाद गेहूं भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं कई जगह बाजार में ₹2400 क्विंटल से अधिक का भाव चल रहा है।
कम खरीद भी वजह
केंद्र सरकार ने बताया कि इस साल गेहूं का रिकॉर्ड स्तर पर उत्पादन हुआ है। गेहूं के उत्पादन की बात करें तो 1129.25 लाख मैट्रिक टन का अनुमान लगाया जा रहा है। यह उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 23.71 लाख टन अधिक हुआ है। सरकार अपने लक्ष्य के अनुसार गेहूं की खरीद नहीं कर पाई जिसकी वजह से बाजार में दाम बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
राजस्थान की मड़ियों में क्या चल रहा भाव
राजस्थान के पाली जिले की सुमेरपुर मंडी में 18 जुलाई को गेहूं का न्यूनतम दाम 2,430, औसत भाव 2,582 और अधिकतम दाम 2,689 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
प्रतापगढ़ जिले में 18 जुलाई को गेहूं का न्यूनतम दाम 2,445, औसत दाम 2,585 और अधिकतम दाम 2,851 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
उदयपुर की फतेहनगर मंडी में 18 जुलाई को गेहूं का न्यूनतम दाम 2,538, औसत भाव 2,737 और अधिकतम दाम 2,743 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी मंडी में गेहूं का न्यूनतम दाम 2,567, औसत दाम 2,630 और अधिकतम दाम 3,031 रुपये प्रति क्विंटल रहा.