home page

राजस्थान के इन जिलों में 3 दिनों तक येलो अलर्ट, रिमझिम बरसेंगे बादल

प्रदेश में मानसून की सामान्य तौर पर 180 एमएम बारिश होती है. कई जिलों में सामान्य बारिश के करीब आंकड़ा पहुंच रहा है. मौसम विज्ञान के केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी की. मौजूदा समय के दौरान उत्तर पश्चिम उत्तर के ऊपर एक चक्रवर्ती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है.
 | 
राजस्थान के इन जिलों में 3 दिनों तक येलो अलर्ट, रिमझिम बरसेंगे बादल

Rajasthan : राजस्थान के 12 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. इसमें से प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश होने के आसार जताए गए है. प्रदेश के कई जिलों में मानसून की अच्छी बारिश होने का सिलसिला लगातार चल रहा है. राजधानी जयपुर में गुरुवार रात्रि से शुरू हुई बारिश का दौर शुक्रवार सुबह तक देखने को मिल रहा है. राजधानी में कल से कभी तेज तो कभी मध्य बरसात होने से सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. राजस्थान में इस बार मानसून सीजन के दौरान अब तक 175.5 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. जो सामान्य तौर पर बारिश से तीन फ़ीसदी कम है. अगर जिलों के हिसाब से देखा जाए तो इस बार दौसा में सबसे ज्यादा 387 एमएम बारिश हुई है.

बीकानेर संभाग के कई हिस्सों में बारिश

प्रदेश में मानसून की सामान्य तौर पर 180 एमएम बारिश होती है. कई जिलों में सामान्य बारिश के करीब आंकड़ा पहुंच रहा है. मौसम विज्ञान के केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी की. मौजूदा समय के दौरान उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवर्ती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर और जयपुर से होकर गुजर रही है. जिसके चलते बीकानेर संभाग के कई हिस्सों में आज बादल गरजने के साथ बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आने वाले चार-पांच दिनों तक बारिश की गतिविधियां ज्यादा देखने को मिलेगी.

बारिश का येलो अलर्ट

आज 26 जुलाई को मौसम विभाग द्वारा उदयपुर, नागौर, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, अजमेर, बारां में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कल 27 जुलाई को अजमेर, अलवर, भरतपुर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वही 28 जुलाई को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, कोटा में बारिश का यह को अलर्ट जारी है. 29 जुलाई को चूरू, जालौर, पाली, झुंझुनू, सीकर और बाड़मेर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है.

Latest News

Featured

You May Like