home page

Weather Rain Alert: उत्तर प्रदेश में बाढ़, राजस्थान समेत देश के 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

नवी मुंबई में शनिवार को हुई बारिश के चलते एक इमारत ढह गई जहां तीन लोगों की मौत हुई. साथ ही दो अन्य लोग घायल हो गए जिनको तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मौसम विभाग की तरफ से 22 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
 | 
Weather Rain Alert: उत्तर प्रदेश में बाढ़, राजस्थान समेत देश के 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update : उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बारिश के चलते कई गांव में घरों तक पानी घुस गया है. बाढ़ जैसे हालात के चलते लोगों के दैनिक कार्य और आवागमन करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित लखीमपुर खीरी जिला है. यहां की पांच तहसीलों के 350 गांव में पानी घुसा हुआ है. इस लेख में हम आपको 22 राज्यों में मौसम का पूर्वानुमान बताएंगे.

बारिश से कई राज्यों में जनहानि

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुई भारी बारिश की वजह से चार लोगों की मौत हो गई. उत्तराखंड के नई टिहरी में भूस्खलन के चलते एक मां और बेटी की मौत हो गई सर्च ऑपरेशन के दौरान उन दोनों का शव बरामद किया गया. उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर जनहानि की खबरें सामने आ रही है. यूपी के जालौन जिले में बिजली गिरने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है.

पुणे में बारिश के चलते बुधवार से अब तक लगभग 6 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा नवी मुंबई में शनिवार को हुई बारिश के चलते एक इमारत ढह गई जहां तीन लोगों की मौत हुई. साथ ही दो अन्य लोग घायल हो गए जिनको तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मौसम विभाग की तरफ से 22 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

22 राज्यों का मौसम अपडेट

- इसके अलावा 17 राज्यों में मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, सिक्किम, असम, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, ओडीशा में भारी बारिश का अलर्ट है.

- इन राज्यों में तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट : तमिलनाडु, पुडुचेरी, सिक्किम, अरुणाचल, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, मेघालय, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राज्यों में तूफान बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी है.

- इसके अलावा छह राज्यों में मौसम विभाग की तरफ से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसमें से राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और गोवा में बहुत भारी बारिश होगी.

देशभर में कितना बरसा मानसून

मानसून की देशभर में अब तक के 419.6 एमएम बारिश हो चुकी है जो नॉर्मल बारिश से 3% ज्यादा है. मानसून सीजन जून सितंबर में 868.6 एमएम यानी 86.86 सेंटीमीटर बारिश होनी चाहिए. 2024 में 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग 96 से 104% के बीच बारिश को औसत या सामान्य मानता है यह फसलों के लिए बहुत अच्छा संकेत है.

Latest News

Featured

You May Like