home page

Weather Alert: देश के 16 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में तेज हवाओं से हुआ नुकसान

Rain Update: देश के 16 राज्यों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया. शनिवार को दिल्ली एनसीआर में आई तेज आंधी के चलते सड़कों पर पेड़ उखड़ गए और जगह-जगह पर नुकसान हुआ. तेज बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग की तरफ से अब नया अलर्ट जारी किया गया.
 | 
Weather Alert: देश के 16 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में तेज हवाओं से हुआ नुकसान
IMD Weather Update: भारतीय मौसम विभाग रविवार और उससे अगले कुछ समय तक देश के अलग-अलग 16 राज्यों में तेज आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत के कई राज्य है फिलहाल के समय में तेज गर्मी का सामना कर रहें हैं. 

परंतु बीच-बीच में कहीं-कहीं पर बारिश भी देखने को मिली है. शनिवार को राजस्थान के तीन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. दूसरी तरफ से बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और चूरू में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा राजस्थान के 5 जिलों में गर्म हवाओं और 14 में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

शनिवार को एमपी के कुछ शहरों में मौसम बदला जिससे भोपाल और इंदौर में कहीं तेज बारिश तो कहीं पर बूंदाबांदी दर्ज की. ग्वालियर में लोगों को आंधी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की तरफ से मध्य प्रदेश के 21 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

तेज पड़ रही गर्मी के बीच बिहार के 38 जिलों में बारिश और आंधी वहीं आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी है जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. बिहार के 26 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी है. राज्य में शनिवार को आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहा जिससे गया में दीवार गिरने के चलते दो लोगों की मौत हो गई.

शनिवार शाम को दिल्ली एनसीआर तेज आंधी के साथ बारिश के कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. इस दौरान दुकानों के बैनर गिर गए और इलाके में जगह-जगह पर पेड़ भी उखाड़ कर सड़क पर गिर गए. दूसरी तरफ अशोक नगर रैपिड मेट्रो स्टेशन की टिन शेड तेज हवाओं से उखड़ गई. शहर में सड़कों पर दुकानों के बाहर रखा सामान भी इधर-उधर बिखर गया.

फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट है. वहीं दूसरी तरफ से जम्मू कश्मीर उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग कई इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी है.

Latest News

Featured

You May Like