home page

आने वाले तीन दिन जमकर बरसेंगे बदरा, बिहार सहित इन राज्यों में जारी हुआ रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 10 अलग-अलग जिलों में 6 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार के कई जिलों के लिए आने वाले 36 घंटे काफी खास रहने वाले हैं। क्योंकि कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतवानी जारी की गई है।

 | 
आने वाले तीन दिन जमकर बरसेंगे बदरा, बिहार सहित इन राज्यों में जारी हुआ रेड अलर्ट 

Bihar Weather : भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले चार-पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भी मौसम के हालात बिगड़ने वाले है।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 10 अलग-अलग जिलों में 6 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार के कई जिलों के लिए आने वाले 36 घंटे काफी खास रहने वाले हैं। क्योंकि कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतवानी जारी की गई है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बिहार के करीबन 9 जिलों में आने वाले 36 घंटे में आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भारतीय मौसम विभाग के बुलेटिन अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मुंगेर, नवादा और रोहतास के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने और अत्यधिक वर्षा का आसार लगाया जा रहा है। कटिहार, रोहतास, औरंगाबाद सहित कई जिलों में आने वाले चार-पांच दिनों तक भारी बारिश का येलो को अलर्ट जारी किया गया है।

आज हम आपके विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले अलर्ट के बारे में बताने वाले हैं। रेड अलर्ट का मतलब होता है कदम उठाएं, ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है सतर्क रहें और येलो अलर्ट का मतलब होता है जानकारी हासिल करें। वही ग्रीन अलर्ट का मतलब होता है, कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं होती है।

वहीं दूसरी और महाराष्ट्र मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के जारी अलर्ट के अनुसार पालघर, नासिक, दूले, नाडुबार, कोल्हापुर और सिंधु दुर्ग में आने वाले चार-पांच घंटे तक हल्की बारिश के आसार हैं। दूसरी और गुजरात में भी बारिश ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है और वलसाड के वापी में रात को बरसात के चलते कई जगह पानी भर गया है।

मध्य प्रदेश के स्थानीय मौसम विभाग ने भोपाल, दमोह, आगर-मालवा, डिंडोरी, इंदौर, खरगोन, मैहर, पांढुर्ना, राजगढ़, रतलाम, सतना, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है। राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने शनिवार को भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने का आदेश भी दिया हुआ हैं।

Latest News

Featured

You May Like