home page

Rajasthan Rainfall: राजस्थान में 29 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक इन जिलों में होगी भारी बारिश

राजस्थान में मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जुलाई से 1 अगस्त तक कई संभागों और जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के मौसम में अगले चार दिनों तक कहां-कहां बारिश और बदलाव होगा इस बारे में हम आपको बताएंगे.
 | 
Rajasthan Rainfall: राजस्थान में 29 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक इन जिलों में होगी भारी बारिश

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून आने के बाद से ही कई इलाकों में आसमान से आफत की बारिश हो रही है. बारिश की स्थिति को देखते हुए कई जिलों का प्रशासन आम जनता को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है. रविवार को बारां, टोंक, पाली और अजमेर सहित कई स्थानों पर दिन भर बारिश होती रही. परंतु अब मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार 29 जुलाई को लेकर मौसम की ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है. जहां बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं का भी सिलसिला जारी रह सकता है.

साथ ही मौसम विभाग द्वारा 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त तक की मौसम अपडेट दी है. 2 अगस्त से प्रदेश में बारिश का सिलसिला कम हो जाएगा. मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के 11 से ज्यादा शहरों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है.

मंगलवार को इन शहरों में होगी बारिश

मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि, करौली, झालावाड़, धौलपुर, भरतपुर में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश का दौर शुरू होगा. इन इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. इतना ही नहीं बल्कि श्री गंगानगर, जयपुर, अजमेर, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, पाली, झुंझुनू, नागौर, सिरोही, जालौर, सीकर, राजसमंद में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पिछले सप्ताह के अंतिम दो दिनों में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के विभिन्न इलाकों में बारिश होने का फायदा किसानों को मिल रहा है. वही इन जिलों के दिन इलाकों में बारिश नहीं हुई वहां पर लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा है.

दक्षिणी पूर्वी और उत्तर पूर्वी राजस्थान में बारिश 

मंगलवार 29 जुलाई को राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी और उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी तो कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना मौसम विभाग द्वारा बताई गई है.  इसके बाद 30 और 31 जुलाई को जयपुर अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश होने की संभावना बन रही है. बीकानेर संभाग में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश का सिलसिला 1 अगस्त तक सूबे में जारी रहेगा. प्रदेश में 2 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है. बरसाती गतिविधियों में कमी आने के बाद प्रदेश के अनेक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.

Latest News

Featured

You May Like