home page

गोरखपुर और वाराणसी समेत इन जिलों में होगी बारिश, द्रोणिका यूपी में हो रही शिफ्ट

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी की प्रदेश में राहत देने वाली मानसून की द्रोणिका अब मध्य प्रदेश से यूपी की तरफ शिफ्ट हो रही है. जिसके चलते बारिश की संभावना बनती हुई नजर आ रही है.
 | 
गोरखपुर और वाराणसी समेत इन जिलों में होगी बारिश, द्रोणिका यूपी में हो रही शिफ्ट

Gorakhpur Weather : उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. प्रदेश में मानसून एक्टिव होने से इन जिलों में बारिश होने की संभावना बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों तक के कई हिस्सों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो सकती है. प्रदेश में मानसून एक्टिव हो जाने के बाद इन दोनों मंगलवार से ही कई जिलों में बादलवाई देखने को मिल रही है.

मानसून द्रोणिका 

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी की प्रदेश में राहत देने वाली मानसून की द्रोणिका अब मध्य प्रदेश से यूपी की तरफ शिफ्ट हो रही है. जिसके चलते बारिश की संभावना बनती हुई नजर आ रही है. इसका ज्यादा असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकता है वहीं दक्षिणी यूपी में भी इसका असर नजर आएगा.

इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग के बताए हुए मुताबिक, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, शाहजहांपुर, देवरिया, बरेली, झांसी, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, बहराइच, गोंडा, बस्ती, वाराणसी, श्रावस्ती, गोरखपुर और लखनऊ इत्यादि दिलों में कहीं पर काम तो कहीं पर अधिक बारिश से हो सकती है.

प्रदेश में बाढ़

पहाड़ी हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. वाराणसी में भी इन दोनों गंगा उफान पर बह रही है. जिसके चलते गंगा के करीब छोटे मंदिर पानी में डूब गए हैं. कई घाटों पर सीढ़ियां भी पानी में डूब गई है. लखीमपुर खीरी जिले के कई गांव इन दिनों बाढ़ का सामना कर रहे हैं.

Latest News

Featured

You May Like