उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां, मानसून द्रोणिका हो रही प्रदेश में शिफ्ट

UP Weather : उत्तर प्रदेश में लगातार पिछले 10 दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही है. परंतु अब बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक 26 जुलाई को बारिश होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि आने वाले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के 75 फीसदी जिलों में बरसात होने के आसार बने हुए हैं. बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना आईएमडी द्वारा जताई गई है.
द्रोणिका उत्तर प्रदेश में शिफ्ट
बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी की मानसून द्रोणिका यानी लो प्रेशर का एरिया अब मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो रहा है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है. उम्मीद है आने वाले 24 से 36 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.
इन जिलों में होगी बारिश
जिन जिलों में बारिश को लेकर अनुमान लगाया गया है उनमें से वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, शाहजहांपुर, महोबा, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, मेरठ शामिल है. इन इलाकों में से कई जगहों पर गुरुवार को अच्छी बारिश हुई. राजधानी लखनऊ में सुबह और शाम को हुई बरसात के चलते मौसम में ठंडक बन गई. वाराणसी में भी शाम होते-होते बादल मेहरबान हुए और 1 घंटे तक बारिश हुई. प्रयागराज में भी बादलों ने आम जनता को राहत दी.
ललितपुर में हो रही लगातार बारिश के चलते हैं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मुरादाबाद में तेज बारिश के चलते हैं लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के कारण कई लाखों में बाढ़ जैसे हालात भी बनते हुए नजर आए.