home page

Rain Alert: हिमाचल, उत्तराखंड समेत देश के नौ राज्यों में होगी बारिश, IMD का ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने अपनी पूर्वानुमान में जानकारी दी की, 12 अगस्त से उत्तराखंड और हिमाचल राज्यों के साथ-साथ राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसके अलावा 10 अगस्त को पंजाब, हरियाणा जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ में हल्की बारिश होने के आसार बने हुए हैं. 
 | 
Rain Alert: हिमाचल, उत्तराखंड समेत देश नौ राज्यों में होगी बारिश, IMD का ऑरेंज अलर्ट

Weather: भारतीय मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश, हिमाचल समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया. अगस्त महीने के पहले सप्ताह में आईएमडी द्वारा पूर्वानुमान जाता गया था कि  हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 12 अगस्त तक बेहद भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा हिमाचल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, राज्यों में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

भारतीय मौसम विभाग ने अपनी पूर्वानुमान में जानकारी दी की, 12 अगस्त से उत्तराखंड और हिमाचल राज्यों के साथ-साथ राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसके अलावा 10 अगस्त को पंजाब, हरियाणा जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ में हल्की बारिश होने के आसार बने हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में आज रात तक बेहद भारी बारिश से का सिलसिला जारी रहेगा और साथ ही बिजली गिरने और बादल गरजने के साथ-साथ कहीं-कहीं बौछारें भी नजर आएंगे. हिमाचल में 12 से 15 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी है.

अच्छी बारिश होने की सूचना

मौसम विभाग द्वारा शनिवार तक सोलन, सिरमौर, शिमला, कुल्लू, बिलासपुर में अच्छी बारिश होने की सूचना जारी की है. 7 अगस्त को मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश होने की जानकारी दी गई थी उसे समय मंडी जिले के जोगिंदर नगर में 24 घंटे के दौरान खूब मेघ बरसे थे. इस दौरान हुई बारिश के बाद स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दो दिनों के लिए येलो अलर्ट

राजधानी दिल्ली में भी आगामी दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग द्वारा कहा गया की 11 अगस्त तक राजधानी दिल्ली में माध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार और रविवार के अगले दिनों तक भी बादल छाए रहेंगे कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी या तेज बारिश भी हो सकती है. शुक्रवार को कई हिस्सों में बारिश होने के बाद दिल्ली और एनसीआर कई इलाकों में तापमान गिरा. पानी बरसने के दौरान सड़कों पर जल भराव नजर आया जिससे यातायात को अच्छी खासी परेशानियां उठानी पड़ी.

Latest News

Featured

You May Like