home page

MP में ठहर क़र खूब बरसेंगे बादल, 15 राज्यों में मानसून करेगा मूसलाधार बारिश

इस सप्ताह मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है. आने वाले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान समेत 15 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
 | 
MP में ठहर क़र खूब बरसेंगे बादल, 15 राज्यों में मानसून करेगा मूसलाधार बारिश

Monsoon Rain : इस सप्ताह मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है. भारतीय मौसम विभाग की तरफ से बताए गए पूर्वानुमान में ऐसा पता चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान समेत 15 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश के कई हिस्से अब तक के बारिश का इंतजार करते हुए लोग आसमान की तरफ देख रहे हैं. यहां के कई जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इन जिलों में अब अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है.

इन राज्यों में खूब बारिश

आगामी 5 दिनों में दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, सिक्किम, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, विद्रोह, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात इसके साथ-साथ दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में जमकर बारिश हो सकती है.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 18 जुलाई, उड़ीसा में 19 और 20 जुलाई, तमिलनाडु में 18 जुलाई, केरल में 18 और 19 जुलाई, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में 20 जुलाई, गुजरात में 19 जुलाई, विद्रभ में 20 जुलाई, छत्तीसगढ़ में 19 और 20 जुलाई, इसके अलावा मध्य प्रदेश, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र इत्यादि कई राज्यों में 5 दिनों तक के भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

हरियाणा समेत यहां मानसून एक्टिव

उधर हरियाणा में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है. अगले दो दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. हरियाणा यमुनानगर और इसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. दक्षिण के राज्यों में मानसून एक्टिव हो जाने के बाद तटीय कर्नाटक में 20 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार रुक-रुक कर बारिश जारी है. आने वाले चार दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. साथ ही मौसम विभाग द्वारा कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Latest News

Featured

You May Like