हरियाणा में सक्रिय होगा मानसून, कई जिलों में तेज बारिश, पंजाब के 5 जिलों में भी अलर्ट
Haryana Weather : हरियाणा में इस बार मानसून की बारिश कमजोर रही है. मौसम जानकारों की उम्मीद के मुताबिक, आने वाले 48 घंटे में मानसून फिर से सक्रिय होने वाला है. राजस्थान में बना रहे दबाव की वजह से हरियाणा में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. इन दिनों बारिश न होने के कारण है सिरसा जिले का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है और रात्रि का तापमान 32 डिग्री के आसपास रह रहा है. बढ़ती हुई गर्मी और उमस की वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग की ओर से आज 30 जुलाई और कल 31 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें से 30 जुलाई को कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है जिसमें से पानीपत, अंबाला, करनाल, पंचकूला, यमुनानगर और चंडीगढ़ इत्यादि शहर शामिल है. तेज बारिश की चेतावनी को देखते हुए हरियाणा आईएएस एसोसिएशन ने पंचकूला में 31 जुलाई को होने वाले डिनर प्रोग्राम को कैंसिल कर दिया है.
कई इलाकों में सूखे जैसे हालात
प्रदेश में मानसून की हुई 40% कम बारिश की वजह से कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. यदि अब अगर समय पर बारिश हो जाती है तो ज्यादातर जिलों में धान और कपास की फसल को फायदा पहुंचेगा. हरियाणा में सामान्य तौर पर 141.7 एमएम बारिश की आवश्यकता होती है. परंतु इस बार अभी तक 85.7 एमएम बारिश ही हो पाई है.
हरियाणा में मानसून की कम बारिश होने का कारण बंगाल और राजस्थान से आने वाली हवाओं का बीच में खत्म होना बताया जा रहा है. हवा में नमी कमजोर होने की वजह से प्रदेश में मानसून इस बार रूठा हुआ नजर आ रहा है.
पंजाब का मौसम
इसके अलावा पंजाब के पांच जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसमें से रूपनगर, होशियारपुर, नवांशहर, पठानकोट और गुरदासपुर शामिल है. सोमवार को मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला जिसकी वजह से तापमान कम हुआ और आम जनता को गर्मी का सामना ज्यादा नहीं करना पड़ा. मौसम विभाग की तरफ से 31 जुलाई को चंडीगढ़ में बारिश आने की संभावना है यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है