home page

हरियाणा में कल रात से बदलेगा मौसम का मिजाज, मानसून की अबतक 34 प्रतिशत कम बारिश

हरियाणा में 120 एमएम बारिश की जरूरत है. परंतु अब तक 34 फ़ीसदी कम बारिश देखने को मिली है. पंजाब में आज मौसम विभाग की तरफ से कोई भी अलर्ट जारी नहीं है. परंतु लुधियाना, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में बारिश होने की थोड़ी संभावना जरूर है.
 | 
हरियाणा में कल रात से बदलेगा मौसम का मिजाज, मानसून की अबतक 34 प्रतिशत कम बारिश

Haryana Monsoon : हरियाणा में रूठे मानसून को लेकर अब उम्मीद जगाने वाली खबर आ रही है. मौसम विभाग द्वारा आज शनिवार को यमुनानगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा हरियाणा में 21 जुलाई से लेकर अगले दो से तीन दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. सबसे ज्यादा तापमान 41.2 डिग्री सिरसा जिला में दर्ज किया गया.

हरियाणा में 120 एमएम बारिश की जरूरत है. परंतु अब तक 34 फ़ीसदी कम बारिश देखने को मिली है. पंजाब में आज मौसम विभाग की तरफ से कोई भी अलर्ट जारी नहीं है. परंतु लुधियाना, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में बारिश होने की थोड़ी संभावना जरूर है. पंजाब के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा रहा है. बारिश न होने की वजह से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है.

हिमाचल प्रदेश भी बारिश से अछूता

चंडीगढ़ में आज बारिश को लेकर अलर्ट है. हरियाणा ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश भी इस बार बारिश से अछूता है. मॉनसून सीजन के दौरान अब तक हिमाचल में 32 फ़ीसदी कम बारिश देखने को मिली है. पिछले 20 दिनों के अंतराल में यहां 140 एमएम बारिश हो जानी चाहिए थी. बिलासपुर में 37.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया जो उसे राज्य में सर्वाधिक रहा. सिरमौर और शिमला जिले के कुछ हिस्सों में फ्लैश फ्लड को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

मानसून की बारिश निराशाजनक

पंजाब में भी इस साल मानसून कमजोर है. उत्तर भारत के हिमाचल, हरियाणा और पंजाब के लिए अब तक मानसून की बारिश निराशाजनक रही है. इन तीनों ही राज्यों में पंजाब में 41.6 फ़ीसदी कम बारिश हुई है. पंजाब के 15 जिले इन दिनों सूखे की मार झेल रहे हैं. फतेहगढ़ साहिब में तो मानसून की 74 फीसदी बारिश की कमी है.

ज्यादातर इलाकों में बारिश न होने के कारण और घटते भू-जलस्तर को देखते हुए खेती की स्थिति कमजोर रहने का डर किसानों को सता रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान और गिलगित बाल्टिस्तान में मौसम बदलने के साथ इसका असर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में देखने को मिल सकता है. इससे यहां बारिश होने का अनुमान है. जिससे तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.

Latest News

Featured

You May Like