राजस्थान के दो दर्जन से ज्यादा जिलों पर मेहरबान होगा मानसून, 7 जिलों में आज भारी बारिश
भरतपुर : पंजाब, हिमाचल और हरियाणा जहां बारिश के लिए तरस रहा है. इस प्रकार इस बार उत्तर भारत के राजस्थान राज्य में मानसून खूब मेहरबानी दिख रहा है. इस बार मानसून की 4 फीसदी ज्यादा बारिश से प्रदेश में हो चुकी है. आज भी राजस्थान के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसमें से 7 जिलों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी है.
इसके अलावा आज ही नहीं बल्कि 21 और 22 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बादल मेहरबानी दिखा सकते हैं और यहां गरज चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है.
प्रदेश में हुई झमाझम बारिश के बाद ज्यादातर इलाकों में किसान बुवाई के कार्य निपटा चुके हैं. कुछ बचे हुए इलाकों में अब बाजरा और तिल की खेती के कार्यों में किस जुटे हुए हैं. प्रदेश के कई हिस्सों में हुई सामान्य से ज्यादा बारिश के चलते इस बार खेती का भविष्य बेहतर नजर आ रहा है.
कॉटन किसान हुए ख़ुश
हनुमानगढ़ और गंगानगर के इलाकों में बारिश के चलते कॉटन की खेती में किसानों को बड़ा फायदा मिला है. राजस्थान में अब तक 148.9 एमएम बारिश से रिकॉर्ड की जा चुकी है. जो सामान्य से चार फ़ीसदी अधिक है. अगर यह आंकड़ा जिलों के हिसाब से देखें तो 14 जिले ऐसे भी हैं जहां पर सामान्य से थोड़ी कम बारिश हुई है.
बिजली गिरने से बच्ची की मौत
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. जोधपुर, झालावाड़, धौलपुर, पाली, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर में अच्छी बारिश के चलते लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल गया. पाली में बारिश के साथ-साथ आई आंधी की वजह से बिजली गिरने के कारण एक 16 साल की बच्ची की मौत हो गई.
पांच संभाग में भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना है. वह अब आगे बढ़ रहा है. इसी सिस्टम की वजह से राजस्थान में 21 और 22 जुलाई को बारिश होने का अनुमान जताया गया है. भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, कोटा संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है.