हरियाणा में रूठा मानसून अब होने जा रहा सक्रिय, इन जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं भारी बारिश
अब तक मानसून द्रोणिका दक्षिण दिशा की ओर रहने की वजह से प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कम नजर आ रही है. पंचकूला, फरीदाबाद, यमुनानगर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, अंबाला, पानीपत, जींद, सोनीपत इत्यादि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. प्रदेश में तीन दिनों तक के भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. हरियाणा से इस बार मानसून मानो रूठ गया हो. क्योंकि इस साल अब तक 36% कम बारिश दर्ज की गई है.
अब मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, पाकिस्तान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना से हवाओं के उत्तर की तरफ बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है. इससे 22 से 24 जुलाई के बीच कहीं-कहीं हल्की से मध्य तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. मानसून विशेषज्ञों ने बताया है कि, हरियाणा में फिलहाल मानसून सुस्त दिख रहा है. जिसके चलते प्रदेश के बरसाती आंकड़ों में गिरावट रह रही है.
चार जिलों में सामान्य से अधिक बारिश
इस महीने के शुरुआती 20 दिनों के दौरान सिर्फ चार जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. जिसमें से सिरसा में 14%, महेंद्रगढ़ में 27 प्रतिशत, फतेहाबाद में 25%, नूह मेवात में 34% सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. इसके अलावा 18 जिलों में मानसून कमजोर रहा है. यदि बच्चे हुए जिलों में मानसून रूठा रहा तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ेगा. पानी की कमी और बढ़ती हुई गर्मी के कारण फसलों के झूलसने का डर बना रहता है.