home page

राजस्थान में 3 दिन इन संभागों में होगी भारी बारिश, गर्मी से ख़राब हो रही किसानों की फसलें

पिछले कई दिनों से बारिश न होने की वजह से किसानों को अब फसलों में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद किसानों की बुवाई तो हो गई थी लेकिन अब फसल उगने के बाद तेज पड़ रही गर्मी में पौधों के झूलसने का खतरा बना हुआ है.
 | 
राजस्थान में 3 दिन इन संभागों में होगी भारी बारिश, गर्मी से ख़राब हो रही किसानों की फसलें
Rajasthan Weather : राजस्थान में पिछले पांच दिनों में बारिश का मौसम रुका हुआ था. सावन आते ही पहले दिन से बारिश ने रफ्तार पकड़ते शुरू कर दी है. पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में बरसात हुई. चित्तौड़गढ़ और टोंक जिले में बारिश होने के कारण वहां के लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में कुछ देर के लिए मेघ बरसाने से सड़कों पर अपनी नजर आने लगा और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. 

प्रदेश में अब कई दिनों से बारिश न होने के कारण तापमान में आए दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते दिन गंगानगर जिला राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्म रहा. जहां 42.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया. चूरू भी 42.4 डिग्री और बीकानेर में 42 डिग्री, जैसलमेर में 41 डिग्री बाड़मेर में 39.6 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया. जयपुर में थोड़ी बारिश होने के कारण यहां का तापमान 36.2 डिग्री रिकार्ड किया गया.

गर्मी से ख़राब हो रही किसानों की फसलें

पिछले कई दिनों से बारिश न होने की वजह से किसानों को अब फसलों में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद किसानों की बुवाई तो हो गई थी लेकिन अब फसल उगने के बाद तेज पड़ रही गर्मी में पौधों के झूलसने का खतरा बना हुआ है. किसानों का कहना है कि अगले एक या दो दिनों में अगर मध्यम बारिश भी हो जाती है तो फसल खत्म होने से बच जाएगी. अन्यथा खेतों में लहरा रही फसल नष्ट हो जाएगी. राजस्थान में कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर किस ट्यूबवेल और नहरी पानी के सहारे खेती करते हैं. परंतु यहां भी बारिश न होने की वजह से भूजलस्तर घटने का डर बना हुआ है.

24 और 25 जुलाई को भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर और अजमेर के ऊपर से गुजरने से भरतपुर जयपुर संभाग और शेखावाटी के कुछ इलाकों में बरसात हो सकती है. वही 24 और 25 जुलाई को उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

Latest News

Featured

You May Like