home page

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का ताजा अपडेट

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है। 
 | 
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का ताजा अपडेट 

Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में मानसून के एक्टिव होते ही कई शहरों में शानदार बारिश देखने को मिल रही है। वहीं बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा देखने को मिली है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है। 

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 14 अगस्त को कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कानपुर, इटावा के आसपास लगते क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। 

आगरा में कई दिन से चल रही बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। बीते दिन सुबह बादल छाए रहे लेकिन बाद दोपहर धूप निकल आई और हल्की फुल्की बारिश देखने को मिली। शाम को फिर बारिश का मौसम बन गया और तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। 

मौसम विभाग ने आने वाली 17 अगस्त तक बादल छाए रहने और भारी बारिश का अनुमान लगाया है। आज सुबह बादल देखने को मिले। लेकिन कुछ देर बाद धूप निकल आई। वहीं शहर के कमला नगर, दयालबाग सहित कई इलाकों में हल्की वर्षा देखने को मिली है। 

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में मौसम साफ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं आसपास के लगते जिलों में बुधवार को भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है और जिले में बादल छाए रहने वाले हैं। गोरखपुर में भी कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश आ सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश के करीबन जिलों में आने वाली 17 अगस्त तक मौसम बारिश वाला बना रहेगा। 

मौसम शानदार बना हुआ है। इस बीच शहर में छह मिलीमीटर तो ग्रामीण क्षेत्रों में तीन मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। हालांकि मंगलवार की सुबह आठ बजे तक शहरी क्षेत्र में दो तो ग्रामीण क्षेत्र में एक मिलीमीटर बारिश हुई थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने वाले हैं और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज वर्षा हो सकती है।

Latest News

Featured

You May Like