home page

उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 2 दिन बाद शुरू होगी मानसूनी गतिविधियां

यूपी में लोकल स्तर पर मौसमी इफेक्ट के चलते बरसात हो रही है. फिलहाल मानसूनी गतिविधियां उत्तर प्रदेश में सक्रिय नहीं है. प्रदेश में सोमवार को लखीमपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर और बदायूं में बारिश दर्ज की गई.
 | 
उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 2 दिन बाद शुरू होगी मानसूनी गतिविधियां

UP : उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग की तरफ से आज मंगलवार को प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में 7.3 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा 1 जून से अब तक के 257.3 एमएम बारिश हो चुकी है. सामान्य तौर पर प्रदेश में 266.2 एमएम बारिश होनी थी. जिसके मुकाबले तीन फ़ीसदी कम बारिश हुई है. कई जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. सोमवार को 15 जिलों में हुई बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को छुटकारा मिला.

कई शहरों में बारिश

यूपी में लोकल स्तर पर मौसमी इफेक्ट के चलते बरसात हो रही है. फिलहाल मानसूनी गतिविधियां उत्तर प्रदेश में सक्रिय नहीं है. प्रदेश में सोमवार को लखीमपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर और बदायूं में बारिश दर्ज की गई. सहारनपुर में ज्यादा बारिश होने के कारण भूतेश्वर महादेव मंदिर के रास्ते पर तीन-तीन फीट तक पानी भर गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश में वाराणसी और सोनभद्र को छोड़कर किसी भी अन्य जिले में बारिश नहीं हुई.

बाढ़ का सामना कर रहे लोग

मुरादाबाद 40 एमएम, सहारनपुर 45 एमएम, बिजनौर 9 एमएम, रामपुर 8.7 एमएम, बदायूं 4.8 एमएम बारिश दर्ज की गई, नेपाल के पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से उत्तर प्रदेश की नदियां तूफान पर बह रही है. बहराइच, गोंडा, लखीमपुर, गोरखपुर, महाराजगंज समेत 10 के लगभग जिले बाढ़ से प्रभावित है. इसके अलावा राप्ती नदी गोरखपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पिछले 20 दिनों के समय से 55 गांव बाढ़ की चपेट में नजर आ रहें हैं. 30000 से ज्यादा आबादी को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है.

ज्यादातर हिस्सों में नाव के सहारे जरूरत का सामान इधर-उधर से लोग ले जा रहे हैं. उधर आजमगढ़ में घाघरा खतरे के निशान के लगभग पास पहुंच गई है जिसकी वजह से नदी के करीब लगाते हुए गांव में पानी दाखिल हो गया है और लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

Latest News

Featured

You May Like