हरियाणा में कम बारिश से गर्मी दिखा रही तेवर, इस दिन से शुरू होगी बरसात
Haryana Monsoon : हरियाणा के ज्यादातर जिले इस बार बारिश ना होने के कारण गर्मी का सामना कर रहे हैं. सिरसा जिला इस साल हरियाणा में सबसे ज्यादा गर्म रह रहा है. मानसून आने के बाद भी प्रदेश में एक साथ जोड़कर कभी बारिश नहीं हुई. बल्कि ज्यादातर जिलों में टुकड़ों में बारिश देखने को मिली. मानसून भी कभी सक्रिय होता है तो कभी निष्क्रिय हो जाता है. हरियाणा ही नहीं बल्कि पंजाब भी इस बार मानसून की बारिश के लिए तरस रहा है. अगर बारिश नहीं होती है तो हरियाणा में सूखे जैसे हालात देखने को मिल सकते हैं. मानसून के सीजन के दौरान प्रदेश में सिर्फ 94 एमएम यानी की 42% बारिश हुई है.
हरियाणा में 1 जून से 22 जुलाई तक अगर बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो 11 जिलों में कम बरसात और 7 जिलों में बहुत कम बारिश हुई है. इसके अलावा तीन जिलों में सामान्य है तो एक जिले में ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है. बारिश की कमी की वजह से प्रदेश के लोग लंबे समय से गर्मी का सामना कर रहे हैं. सुबह धूप निकलने के साथ ही गर्मी बढ़नी शुरू हो जाती है और सिरसा समेत कई जिलों में दोपहर तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है. उमस भरी गर्मी के कारण कूलर भी अब राहत नहीं दे रहे हैं.
हरियाणा में मानसून की सक्रियता कमजोर
मौसम विभाग का कहना है कि, हरियाणा में मानसून की सक्रियता कमजोर है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवाएं कम आई है. इसी वजह से प्रदेश में काम बरसात हुई है. हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी मौसम विभाग के अध्यक्ष से डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में मानसून की सक्रियता अधिक हो सकती है. जिससे उन इलाकों में बरसात की संभावना बन रही है जहां पर अब तक बारिश कम हुई है. अरब सागर से आ रही मानसून की हवाओं के कारण 23 और 24 जुलाई तक अच्छी बारिश हो सकती है इसके बाद 27 से 29 जुलाई तक बरसात हो सकती है.