home page

Haryana Rain Update: प्रदेश में बारिश का नया अपडेट, इन जिलों को भिगोएंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश गुरुग्राम में दर्ज की गई है. इस बार मानसून हरियाणा में कमजोर रहा है. जिसके चलते कई लाखों में कम बारिश होने से फसलों में किसानों को ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है.
 | 
Haryana Rain Update: प्रदेश में बारिश का नया अपडेट, इन जिलों को भिगोएंगे बादल

Haryana Weather: हरियाणा में एक सप्ताह से मानसून लगातार सक्रिय है. पिछले 24 घंटे के दौरान इसी सक्रियता के चलती कई जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग द्वारा लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ में आज तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. हो रही लगातार बारिश के चलते इन दिनों यमुनानगर बाढ़ जैसी हालत झेल रहा है. यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण 50 से ज्यादा गांवों में पानी दाखिल हो चुका है. इसके अलावा सोम नदी के जल स्तर में कमी आई है. लेकिन खड़ी फसलों के ऊपर पानी से बहकर आई रेत के कारण तबाह हो गई जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश गुरुग्राम में दर्ज की गई है. इस बार मानसून हरियाणा में कमजोर रहा है. जिसके चलते कई लाखों में कम बारिश होने से फसलों में किसानों को ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है. कई जिलों में टुकड़ों में बारिश होने के कारण कहीं बारिश ज्यादा तो कहीं बारिश बेहद कम हुई है. इसके अलावा पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ. जिसका सबसे ज्यादा नुकसान यमुनानगर को झेलना पड़ रहा है.

अगले 2 दिन का मौसम, 

मौसम विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी दी की मानसून की सक्रियता हवाओं के चलते 16 अगस्त तक बारिश का मौसम बना रहेगा. 15 और 16 अगस्त को प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है. अभी तक 1 जून से लेकर अगस्त तक प्रदेश भर में 24% कम वर्षा हुई है. परंतु आगामी दिनों में यह आंकड़ा सामान्य से ऊपर जाने की संभावना लग रही है.

Latest News

Featured

You May Like