Haryana Barish Update: 21 और 22 को भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों को भिगोएंगे बादल
Haryana Monsoon : हरियाणा में मानसून सक्रिय होने की भरपूर संभावनाएं बन रही है. मानसूनी हवाओं की गतिविधियों के चलते गुरुवार को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश हुई. मानसून के जोर पकड़ने के साथ उत्तर और दक्षिण हरियाणा में बारिश होने के आसार बने हुए हैं. मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि प्रदेश में 5 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा. 21 और 22 जुलाई को पूरे हरियाणा में भारी बारिश हो सकती है.
मानसून की गतिविधियों के बीच भी लोगों को गर्मी और उमस परेशान कर रही है. इलाकों में हल्की बारिश होती है उसके बाद सुबह के समय जैसे ही धूप निकलती है उमस अपना कहर ढाना शुरू कर देती है. पूरे प्रदेश भर में सिरसा जिले का तापमान 40.6 डिग्री तक पहुंच रहा है जो सबसे ज्यादा है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आगामी दिनों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी.
6 जिलों में तो बारिश की कमी
हरियाणा में मानसून की बारिश जितनी होनी चाहिए अभी तक उतनी हुई नहीं है. जुलाई तक प्रदेश में 138 एमएम बारिश हो जाती है. परंतु इस बार अभी तक 90.3 एमएम ही हो पाई है. हरियाणा के 17 जिले अभी तक कम बारिश होने के चलते गर्मी का सामना कर रहे हैं. ज्यादातर जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है इसके अलावा 6 जिलों में तो बारिश की बड़ी कमी है.
21 और 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. अगले 5 दिनों तक मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर हरियाणा में 5 दिनों तक भरपूर बारिश होने का अनुमान है. कम बारिश होने के बावजूद कपास और धान के किसान खुश नजर नहीं आ रहें. क्योंकि धान की फसल में सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता पड़ती है. कई इलाकों में भूजल स्तर नीचे जाने की वजह से किसान बारिश पर ज्यादा निर्भर हो गए है. उन्हें अब अच्छी बारिश का इंतजार है.