home page

पूरा राजस्थान समतल, पांच जिलों में 24 घंटे तक जमकर बरसे बादल

Rajasthan Rain Alert :राजस्थान में भारी बारिश के चलते बेणेश्वर में तीनों पुलियाओं पर 4 से 10 फीट पानी है। इसके चलते बेणेश्वर धाम टापू बन गया। नए मानसून सिस्टम के चलते पिछले 24 घंटे में प्रदेश के दक्षिणी जिलों में जमकर बारिश हुई। वही कुछ जिलों में बारिश अब तक कम दर्ज की  गई है।

 | 
पूरा राजस्थान समतल, पांच जिलों में 24 घंटे तक जमकर बरसे बादल

Rain in Rajasthan : नए मानसून सिस्टम के चलते पिछले 24 घंटे में प्रदेश के दक्षिणी जिलों में जमकर बारिश हुई। इन जिलों में इस सीजन में अब तक सबसे कम बारिश हुई थी। भारी बारिश ने 6 में से 3 जिलों में बारिश का कोटा भी पूरा कर दिया। 24 घंटे में बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही में 5 से 10 इंच पानी बरसा है। प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 260 मिमी यानी 10.2 इंच रिकॉर्ड बारिश हुई।

पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो अब तक औसत से 53.85% ज्यादा बारिश हो चुकी है।  भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में अच्छी बारिश के चलते बीसलपुर बांध में 53 सेमी पानी की आवक हुई और बांध का लेवल 313.94 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। अब सिर्फ उदयपुर, सिरोही, सलूंबर, झालावाड़ के आंकड़े औसत से कम हैं। सलूंबर में औसत से 19 फीसदी कम बारिश हुई है। 

बांसवाड़ा जिले में पिछले 3 दिन से हो रही बारिश के चलते सोमवार सुबह कागदी बांध के 5 गेट करीब दो-दो मीटर खोल दिए गए। इससे बांसवाड़ा शहर के बीच से निकलने वाली कागदी नदी उफान पर आ गई। अब तक औसत बारिश 53.85%  ज्यादा हुई। 

बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर बना डीप डिप्रेशन धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। अगले 2-3 दिन में यह दक्षिणी राजस्थान और आसपास के गुजरात क्षेत्र से होते हुए कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में पहुंचेगा।  इसके चलते उदयपुर और जोधपुर संभाग के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं, प्रदेश के अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

Latest News

Featured

You May Like