home page

कम कीमत पर मांग से तुअर दाल में 200 रुपए मंदी, चने में नरमी बरकरार

Pulses price : ऊंचे भाव पर मांग न होने से तुअर दाल में 200 रुपए की गिरावट आई है। इसके साथ ही आयातित तुअर दाल के भाव अब 17100 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं। इधर, चने की खरीद कम होने से भाव में नरमी रही।
 | 
कम कीमत पर मांग से तुअर दाल में 200 रुपए मंदी, चने में नरमी बरकरार

Pulses price : ऊंचे भाव पर मांग न होने से तुअर दाल में 200 रुपए की गिरावट आई है। इसके साथ ही आयातित तुअर दाल के भाव अब 17100 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं। इधर, चने की खरीद कम होने से भाव में नरमी रही। जबकि कनाडा में मटर की बुआई पहले ही खत्म हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार कनाडा में मटर का कुल बुवाई क्षेत्र 2023 तक 5.4 प्रतिशत बढ़कर 32 लाख एकड़ (करीब 13 लाख हेक्टेयर) होने का अनुमान है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार पीली मटर का रकबा 26 लाख एकड़ और हरी मटर का रकबा 4.60 लाख एकड़ था। 2024-25 सीजन के दौरान कनाडा में करीब 28 लाख टन पीली मटर का उत्पादन होने का अनुमान है, जिसमें से करीब 7 लाख टन का इस्तेमाल घरेलू मांग और जरूरत को पूरा करने में होने की उम्मीद है। 

18.20 लाख टन का सरप्लस स्टॉक निर्यात के लिए छोड़ा जा सकता है।  2024-25 के विपणन सत्र में कनाडाई पीली मटर के निर्यात का समीकरण बदल जाएगा, क्योंकि अब भारत भी इसके आयात में सक्रिय हो गया है। इसके चलते कनाडा से चीन समेत अन्य आयातक देशों को पीली मटर का कम निर्यात हो सकता है। 

दालों की कीमतें

चना 6950 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल,  चना विशाल 6650 से 6700 रुपए प्रति क्विंटल, डिंकी चना 6000 से 6400 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर 6200 रुपए प्रति क्विंटल, महाराष्ट्र 11800 से 12000 रुपए प्रति क्विंटल, कर्नाटक 12000 से 12200 रुपए प्रति क्विंटल, निमाड़ी 10000 से 11500 रुपए प्रति क्विंटल,  मूंग 8000 से 8250 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग एवरेज 7100 से 7600 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग बोल्ड गरमी 8300 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द बेस्ट बोल्ड 9300 से 9500 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द गरमी नई 8900 से 9300 रुपए प्रति क्विंटल, मीडियम 7000 से  8500 रुपए प्रति क्विंटल, हल्की उड़द 3000 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल,  


 

Latest News

Featured

You May Like