home page

1000 रुपये किलो वाला यह फल आपको एक एकड़ में देगा 50 लाख तक की कमाई

आज हम एक अनोखी फसल की बात कर रहे हैं, जो है ब्लू बेरी. आमतौर पर किसान इस फसल की खेती नहीं होती हैं. लेकिन बाजार में इनकी डिमांड इतनी होती है कि जो भी इसकी खेती करते हैं उन्हें भारी मुनाफा होता है.
 | 
This fruit which costs Rs 1000 per kg will give you an income of up to Rs 50 lakh in one acre.

Saral Kisan : भारतीय किसान पारंपरिक फसलों से हट कर अलग तरह की फसलों की ओर रुख कर रहे है, जहां से उसे बढ़िया मुनाफा होता है. आज हम ऐसे ही किसानों के लिए एक अलग तरह की फसल लेकर आए हैं जिसे अगर आपने एक एकड़ में लगा दिया तो आपको उससे लगभग 50 लाख रुपये का लाभ होगा. ये फसल बाजार में लगभग एक हजार रुपये किलो मिलती है. तो चलिए जानते हैं कौन सी है ये फसल और इसकी खेती कैसे होती है.

हम जिस अनोखे फल की बात कर रहे हैं, वो है ब्लू बेरी. आमतौर पर किसान इस फसल की खेती करते नहीं हैं. लेकिन बाजार में इनकी डिमांड इतनी होती है कि जो भी इसकी खेती करते हैं उन्हें तगड़ा मुनाफा होता है. ये फसल भारत के साथ साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी बिकता है.

भारतीय बाजार में तो कभी कभी ये एक हजार रुपये किलो तक बिक जाता है. भारत में अगर आप इसकी खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए मई से जुलाई और अगस्त शुरुआत का महीना सबसे बेस्ट है. हालांकि, कई बार जगह और मौसम के हिसाब से इसकी खेती पहले और देर में भी की जाती है.

इसकी खेती में सबसे बेस्ट पार्ट ये है कि इसकी खेती आपको हर साल नहीं करनी होती. यानी एक बार अगर आपने इसकी खेती कर ली तो दस साल तक आप इससे उत्पादन कर सकते हैं. इसकी खेती के लिए सबसे पहले फसल की रोपाई की जाती है.

इसके कुछ महीनों बाद इसमें फल लगने शुरू हो जाते हैं. फल जब पक जाएं तो इन्हें तोड़ कर आप इनके पौधों की फिर से छँटाई कर दें. ऐसा कर के आप एक पौधे से दस साल तक फसल प्राप्त कर सकते हैं.

ये पढ़ें : MP के इस शहर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 100 एकड़ जमीन पर मल्टी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स

Latest News

Featured

You May Like