home page

Sirsa news: शेरगढ़ माइनर की टेल तक पानी न पहुंचने पर किसानों ने जताया रोष

किसान बोले माइनर टेल तक पानी नहीं आने के कारण फसलों की बिजाई प्रभावित हो रही है और पीने के पानी की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
 | 
Sirsa news: शेरगढ़ माइनर की टेल तक पानी न पहुंचने पर किसानों ने जताया रोष

Sirsa News: रानियां क्षेत्र के गांव खारिया के किसानों ने शेरगढ़ माइनर की टेल पर पानी नहीं पहुंचने को लेकर नाराजगी जताई है. किसानों का कहना है कि भाखड़ा नहर में 9 अक्टूबर से पानी चल रहा है. लेकिन अभी तक माइनर की टेल तक पानी नहीं पहुंचा.

इससे न केवल फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है. बल्कि ढाणीयों में रहने वाले लोगों को भी पीने के पानी की भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. किसानों ने बताया कि नहर की लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण पानी बीच में ही रुक जाता है. कई जगहों पर नहर टूटने की स्थिति है. जिससे जब भी पीछे से पानी छोड़ा जाता है तो नहर टूट जाती है और पानी बर्बाद हो जाता है.

आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और प्रदेश के सिंचाई मंत्री से नहर की सफाई करवा कर टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की है. साथ ही नहर के नवीनीकरण की भी मांग उठाई है. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे.

इस संबंध में एक्शन सिंचाई विभाग संदीप शर्मा ने बताया कि मजदूर ने मिलने के कारण इस बार माइनर की सफाई नहीं हो पाई. जिस कारण पानी के टेल तक पहुंचने में परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जल्द ही माइनर की सफाई करवा कर टेल तक भाखड़ा का पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा.

Latest News

Featured

You May Like