MP के एक लाख किसानों के लिए राहत भरी खबर, काबुली चना स्टॉक सीमा से बाहर
Kaabulee Chana : मध्य प्रदेश में खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा काबुली चना पर लगाई गई स्टॉक सीमा हटा दिया गया है। इस निर्णय के विरोध में चना व्यापारी संघ ने केंद्रीय खाद्य मंत्री व अन्य से मुलाकात कर इस निर्णय की कमियां बताते हुए चने को स्टॉक सीमा से मुक्त करने की मांग की। संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने बताया कि भारत सरकार के राजपत्र अधिसूचना क्रमांक 2476, दिनांक 7 जुलाई 2021 व उसके संशोधन द्वारा स्टॉक को सीमा प्रतिबंध से मुक्त कर दिया गया था।
उपाध्यक्ष मुकेश बंसल व सचिव राजुल सारडा ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2006 में जब वाणिज्य मंत्रालय ने सभी दालों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था, तब इसमें काबुली को शामिल नहीं किया गया था। इसके बावजूद चना सहित अन्य दालों के साथ चने पर भी स्टॉक सीमा लगा दी गई।
स्टॉक लिमिट हटाना जरूरी था
डॉलर चने का वार्षिक उत्पादन 4-5 लाख टन के बीच होता है। देश को 1-2 लाख टन स्टॉक निर्यात करने से करीब 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है, जबकि कुल घरेलू खपत 2-3 लाख टन है। इस निर्णय से प्रदेश के मालवा-निमाड़ के करीब एक लाख किसान राहत महसूस करेंगे। इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ और एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों से नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर नलवानी, दिल्ली सांसद और एसईटी के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के सहयोग से काबुली चने को केंद्र सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय ने स्टॉक लिमिट से बाहर कर दिया है।