home page

राजस्थान: नागौर के किसानों की बल्ले बल्ले, जीरे के भाव में दिखा एकदम से उछाल

 | 
DD

राजस्थान: राज्य भर में बढ़ रही जीरे मांग ने नागौर (Nagaur Merta) के किसानों की बल्ले बल्ले करवा दी है. बता दे कि नागौर जिले के मेड़ता के विशिष्ट कृषि उपज मंडी में जीरे (Jeera Rate) के भाव ने शनिवार को जबरदस्त उछाल देखने है, एक ही दिन में जीरा ₹62350 प्रति क्विंटल पहुंच चुका है. यह रेट रिकार्ड स्तर का माना जा रहा है. 

बीते 2 महीने में मेड़ता मंडी में जीरे का भाव ₹61351 बिका था और शनिवार को मेड़ता की मंडी में ₹62350 प्रति क्विंटल बिका चुका है. जीरे की मांग ज्यादा मांग होने के चलते मंडी में जीरा कम पहुंच रहा है, जिसके चलते जीरे के भाव में फिर उछाल देखने को मिल रहा है. 

बढ़ती डिमांड के पीछे गिर सकते है भाव 

आपको बता दें कि यह क्रम पिछले 2 माह से जारी है. जो 2 माह पहले 61,351 थे. उसके बाद एक बार फिर ₹45000 प्रति क्विंटल जीरा पहुंच गया. धीरे-धीरे शनिवार को ₹62350 प्रति क्विंटल जीरा पहुंच गया. बड़ी बात यह है कि अब किसान भाव के कारण है जीरे को मंडी तक नहीं पहुंचा रहे हैं, जिसके चलते भाव अच्छे मिल रहे हैं. कुल मिलाकर बात करें तो एक ही दिन में भाव की बढ़ोतरी होना अपने आप में एक बड़ी बात है. इस सीजन में जीरे के भाव आसमान पर हैं और किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है.

जीरे की भारी डिमांड

व्यापारी नरेंद्र गोदारा निवासी खेराट ने बताया कि बाजार में जीरे की भारी डिमांड है. डिमांड के मुताबिक जीरा बाजार में नहीं पहुंच रहा है और जिसके कारण जीरे के भाव शनिवार को ₹62350 प्रति क्विंटल बिका है. वहीं आगामी दिनों में जीरे के भाव में और भारी बढ़ोतरी भाव में गिरावट भी आ सकती है.

Also Read: क्या है दलाल घोल? नरमा कपास में देगा बम्पर कमाई

Latest News

Featured

You May Like