home page

सब्जियों के बाद अब दालों के भाव में आया उछाल, कीमतों में हुई 11 प्रतिशत बढ़ोतरी

Pulse Price : जून महीने की चिलचिलाती गर्मी के बीच आलू, प्याज, टमाटर और दालों के भाव में तो जैसे आज ही लग गई है। चने की दाल में करीबन 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 | 
सब्जियों के बाद अब दालों के भाव में आया उछाल, कीमतों में हुई 11 प्रतिशत बढ़ोतरी

Pulse Price in June : जून महीने की चिलचिलाती गर्मी से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। जैसे ही गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे सब्जियों के मांग में भी बढ़ोतरी होती जा रही है। जून के महीने में आलू, प्याज, टमाटर और दालों के भाव में तो जैसे आज ही लग गई है। एक आंकड़े के मुताबिक पता चला है कि दिल्ली में चने की दाल में करीबन 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं इसके साथ-साथ तुवर और उड़द की दालों में भी तीन फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 

आलू, प्याज और टमाटर 

आलू प्याज और टमाटर के भाव में अगर ऑस्टिन बढ़ोतरी की बात की जाए तो सबसे अधिक प्याज में बढ़ोतरी हुई है। प्याज के भाव में करीबन 67 फ़ीसदी के बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं अगर टमाटर की बात की जाए तो 31 फ़ीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके साथ-साथ चने और अरहर की दाल में करीबन 2 फ़ीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। चलिए जानते हैं, आखिर देश की राजधानी दिल्ली में महंगाई कितनी बढ़ी है। 

देश में दलों के भावों ने पकड़ी रफ्तार

जून के महीने में देश में दलों के भाव में भी औसतन कीमत से इजाफा देखने को मिला है. चलिए कुछ बिंदुओं से समझते हैं कि महंगाई किस कदर बढ़ी है। 

1. मिनिस्ट्री और कंज्यूमर अफेयर के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 31 में को चने की दाल के भाव 86.12 रुपए प्रति किलोग्राम थे। जिसमें 19 जून को 1.84 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके बाद डाल के भाव बढ़कर 87.96 हो गए। 
2. तुवर की दाल में 19 जून को 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। तुवर के भाव 157.2 रुपए से बढ़कर 161.27 रुपए पर पहुंच गए। 
3. उड़द की दाल 31 मई को 125.79 रुपए के करीब बिक रही थी। जिसमें 90 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 126.69 रुपए प्रति किलो हो गई। 

आलू और प्याज की कीमत पहुंची हाथ से बाहर 

आलू की कीमतों में जून महीने में 8 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 31 मई को आलू की औसतन कीमत 29.82 रुपए थी। जो 19 जून को पढ़कर 32.23 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। इसी प्रकार अगर प्याज की बात की जाए तो दिल्ली में 67 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश भर में प्याज के औसतन भाव में 18 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 31 मई को प्याज की कीमत ₹30 के करीब थी जो 19 जून तक ₹50 प्रति किलो से ऊपर निकल गई। 
 

Latest News

Featured

You May Like