home page

नागौर मंडी भाव 22 दिसंबर 2023: ग्वार, मुंग, जीरा, ईसबगोल, ज्वार, सरसों, तिल मेथी

नागौर जिले की कृषि उपज मंडी में पिछले दो महीने पहले जरा और मूंग के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. उसके बाद धीरे-धीरे जरा की कीमतों में लगातार गिरावट नजर आती रही है.
 | 
Nagaur Mandi Price 22 December 2023: Guar, Moong, Cumin, Isabgol, Jowar, Mustard, Sesame Fenugreek

Nagaur Mandi bhav 22 December 2023: नागौर जिले की कृषि उपज मंडी में पिछले दो महीने पहले जरा और मूंग के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. उसके बाद धीरे-धीरे जरा की कीमतों में लगातार गिरावट नजर आती रही है. और इन दोनों भी जरा के भाव लगातार स्थिर देखने को मिल रहे हैं. इस लेख में हम आपको नागौर मंडी के भाव से रूबरू करवा रहे हैं. आइये जानें रेट..

नागौर मंडी भाव 22 दिसंबर 2023

मुंग 6000 से 8400 रूपए प्रति क्विंटल,

ग्वार 4500 से 5050 रूपए प्रति क्विंटल,

जीरा 30000 से 38000 रुपए प्रति क्विंटल,

सौफ 8000 से 10000 रूपए प्रति क्विंटल,

ईसबगोल 13000 से 19000 रूपए प्रति क्विंटल,

ज्वार 3500 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल,

सरसों 4000 से 5050 रुपए प्रति क्विंटल,

तारामीरा 4800 से 5100 रूपए प्रति क्विंटल,

मेथी 5500 से 6200 रूपए प्रति क्विंटल,

तिल 12000 से 13000 रुपए प्रति क्विंटल

Mandi rate Today : लेख में दिए भाव नागौर मंडी से लिए गए हैं लेकिन कई बार दिन भर में फसलों के भाव क्वालिटी के हिसाब से बदल जातें हैं. व्यापार करने से पहले कृपया भाव की पुष्टि जरूर कर लें

ये पढ़ें : मेड़ता मंडी भाव 22 दिसंबर 2023: चमकी मुंग, सौफ, जीरा, चना, ईसबगोल, तारामीरा

Latest News

Featured

You May Like