home page

Nagaur Mandi bhav: नागौर मंडी में जीरा और इसबगोल के बदल गए भाव, जानिए सभी कृषि जिंसो के रेट

 | 
Nagaur Mandi bhav: नागौर मंडी में जीरा और इसबगोल के बदल गए भाव, जानिए सभी कृषि जिंसो के रेट

Nagaur Mandi Bhav : राजस्थान की नागौर मंडी में बुधवार को कई फसलों के भाव में बदलाव देखने को मिला है। पिछले कुछ दिनों से जीरा के भाव में बदलाव नजर आया है. जिसके मुताबिक पिछले दिनों के मुकाबले जीरा का भाव 600 रुपए प्रति क्विंटल कम हुआ है। इसकी चिंता किसानों के चरों पर साफ देखी जा सकती है। किसानों को शुरुआती सीजन में अनुमान था कि उनको जीरे के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मगर ऐसा न होकर किसानों को ज्यादातर मंडियो में जीरा 18000 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 21500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच देखने को मिल है. इस बार माना जा रहा है कि जीरा की बुवाई बड़े स्तर पर हुई है. लेकिन भाव में तेजी या मंदी आने को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. इसके अलावा इसबगोल के भाव में 200 रुपए की तेजी देखी गई है। इसी के साथ इस लेख में नागौर मंडी की अन्य फसलों के भाव भी दिए गए है।

नागौर मंडी भाव रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से

फसल का नाम भाव
 मूंग 7100 से 8200
 ग्वार 4600 से 5050
 जीरा 18000 से 20600
 सौंफ 6000 से 7800
इसबगोल 11000 से 12200
 सरसों 5000 से 5400
 तारामीरा 4700 से 4750
 ज्वार 3500 से 4400 
तिल 10000 से 11000
दाना मेथी 5000 से 5250
मोठ 4000 से 4700

डिस्क्लेमर: आर्टिकल में दिए गए भाव किसानों और एक्सपर्ट से लिए गए है। इसलिए किसी भी तरह का व्यपार करने से पहले नजदीकी मंडी में भाव की जानकारी जरूर कर ले।

Latest News

Featured

You May Like