home page

सरसों और चना के भाव में आ सकती है नरमी, 15 दिनों से जारी था उछाल का सिलसिला

बाजार के जानकारों के मुताबिक, सरसों और चना के भाव में गिरावट आने का अनुमान है. आइये देखें क्या है वजह
 | 
सरसों और चना के भाव में आ सकती है नरमी, 15 दिनों से जारी था उछाल का सिलसिला

Alwar : पिछले कुछ सप्ताह से लगातार अलवर मंडी में सरसों और चना के भाव बढ़ रहे थे. परंतु अब दोनों ही फसलों के भाव में मामूली मंदी आने का अनुमान है. केडलगंज व्यापारिक संचालन समिति के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल जलालपुरिया ने बताया कि केंद्र में नई सरकार का गठन और उसकी भावी नीतियों को देखते हुए स्टॉकिस्ट में कुछ डर का माहौल नजर आ रहा है.

इसलिए स्टॉक की हुई फसलों से मुनाफा लेने के लिए उन्होंने बाजार में सरसों और चना की फसल का विक्रय शुरू कर दिया है. स्टॉकिस्ट अब खरीदारी नहीं कर रहें. वह भाव में तेजी को ध्यान में रखते हुए मुनाफाखोरी के लिए चना और सरसों को मंडी में बेच रहें है. इसी वजह से चना और सरसों के भाव में अभी नरमी आने की आशंका बनी हुई है. इन दोनों फसलों के अलावा गेहूं की कीमतों में भी नरमी रहेगी.

15 दिनों में सरसों और चना की कीमतों में उछाल

मंगलवार को अलवर मंडी में गेहूं सरसों और चना के भाव में गिरावट रही. इसके अलावा अन्य फसलों के भाव स्थिर रहे. आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में सरसों और चना की कीमतों में लगातार उछाल का सिलसिला जारी था. जो सरसों मंडियो में 15 दिन पहले 4700 से लेकर 5000 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रही थी.

वह सरसों एमएसपी से ऊपर 5600 से 5800 प्रति क्विंटल पहुंच गई थी. लेकिन मंगलवार को अलवर मंडी में सरसों 5200 से लेकर 5650 रुपए प्रति क्विंटल बिकी. इसके अलावा चना 6550 से 6750 रुपए प्रति क्विंटल बिका. वहीं गेहूं 2390 से लेकर 2490 के बीच भाव रहें.

Latest News

Featured

You May Like