नागौर मंडी भाव : जीरा से लेकर सरसों तक बदल गए फसलों के भाव, देखें रेट लिस्ट
Nagaur Mandi bhav: राजस्थान की विशिष्ट श्रेणी मैं आने वाली नागौर जिले की मंडी में गुरुवार को ईसबगोल की आवक नहीं हुई. मंडी में जीरा उच्चतम 18800 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है. सौंफ का भाव 6000 से 8500 प्रति क्विंटल बना हुआ है. पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादातर फसलों में किसानों को पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादातर फसलों में किसानों को भाव कम मिल रहे हैं. ग्वार में किसानों की लागत भी पूरी नहीं हो पा रही.
नागौर मंडी भाव
मूंग 4000 से 8000 रुपए
ग्वार 4000 से 4600 रुपए
जीरा 16000 से 18800 रुपए
सौंफ 6000 से 8500 रुपए
इसबगोल भाव नहीं आया
असालिया 5500 से 5750 रुपए
दाणा मेथी 4000 से 4800 रुपए
सिंधी सुवा 5000 से 6000 रुपए
तारामीरा 5200 से 5400 रुपए
ज्वार 2500 से 3800 रुपए
चना 5000 से 5600 रुपए
सरसों (रायड़ा) औसत 40% तेल 6200 रुपए
डिस्क्लेमर : इस लेख में बताई जा रही भाव मंडी से ही लिए गए हैं. दिए भाव बिल्कुल सही और सटीक हैं.

