home page

Jaipur Mandi ka bhav: जयपुर में आज ये फसलों के भाव हुए तेज (09 May 2025)

Mandi Bhav : बृहस्पतिवार को तेल के भाव में बढ़ोतरी होने की वजह से मंडी में सरसों के भाव में भी तेजी दर्ज की गई है। वहीं चना के भाव में भी उछाल देखने को मिला है। जानिए मंडी में सरसों और चना कितने रुपए तेज रहे है।
 | 
Jaipur Mandi ka bhav: जयपुर में आज ये फसलों के भाव हुए तेज (09 May 2025)

Jaipur Mandi Bhav : सप्लाई कमजोर होने की वजह से बृहस्पतिवार को जयपुर मंडी में खाने के तेल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तेल के भाव बढ़ने से मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 100 रूपए प्रति क्विंटल तेज हुआ है। जिस वजह से सरसों कच्ची घानी तेल में भी 300 रुपए प्रति क्विंटल तेज हुआ है। वही आवक कमजोर होने की वजह से मंडी में चना के भाव में 25 रुपए प्रति क्विंटल तेजी देखने को मिली है। हालांकि बाकी सभी प्रकार का अनाज सामान्य रहा है।

 जयपुर मंडी भाव

फसल भाव
गेहूं मिल डिलीवरी 2590-2600
गेहूं दड़ा 2590-2600
मक्का लाल 2500-2600
बाजरा 2300-2400
ज्वार पीली 2800-2900
जौ लूज 2300-2400
मूंग मिल डिलीवरी 8200-8300
मोठ 4950-5000
चौला 6500-7000
उड़द 7000-7500
चना जयपुर लाइन 5800-6000
सरसों मिल डिलीवरी 6350-6355
ग्वार सीड 4950-5025
ग्वारगम 9600

डिस्क्लेमर: ऊपर टेबल में दिए गए भाव व्यापारियों तथा किसानों द्वारा एकत्रित किए गए हैं। मंडी में दिन भर बोली के समय माल की गुणवत्ता के हिसाब से भाव ऊपर नीचे होता रहता है। इसलिए कृपया किसी भी तरह का व्यापार करने से पहले नजदीकी मंडी में भाव की पुष्टि जरूर कर लें। किसी भी तरह के नफे नुकसान के लिए हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

 

Latest News

Featured

You May Like