गेहूं की कम आवक से भाव मजबूत, तुअर दाल में नरमी
Indian farmer : ऊंचे भाव पर खरीदारी अटकने से तुअर के भाव में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले एक सप्ताह में आयातित तुअर दाल में 200 रुपए की गिरावट आई है। वहीं, स्थानीय तुअर दाल के भाव में भी सोमवार को 100 रुपए की कमी आई है। इसके साथ ही नई मूंग के भाव में भी आंशिक मंदी देखी गई। इधर, गेहूं की लगातार आवक कम होने से भाव ऊंचे बने हुए हैं। मालवराज और मिल क्वालिटी गेहूं के भाव 3000 रुपए तक बोले जा रहे हैं।
उत्तर-पूर्वी पड़ोसी देश म्यांमार से चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में चार महीनों यानी 1 अप्रैल से 5 जुलाई 2024 तक कुल 706190 टन दालों का निर्यात किया गया, जिससे 609 मिलियन डॉलर की आय हुई। वाणिज्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से 681538 टन दालें समुद्री मार्ग से तथा 24652 टन दालें सड़क सीमा मार्ग से निर्यात की गईं।
समीक्षाधीन अवधि में दालों की श्रेणी में म्यांमार से सबसे अधिक उड़द का निर्यात 2.58 लाख टन हुआ, जबकि मूंग का निर्यात 1.49 लाख टन के साथ दूसरे स्थान पर तथा अरहर का निर्यात 1.11 लाख टन के साथ तीसरे स्थान पर रहा।