home page

Kurukshetra : 15 जून के बाद किसान लगा सकेंगे धान की फसल, कृषि विभाग के निर्देश जारी

हरियाणा सरकार कहां है कि किसान 15 जून के बाद धान की बुवाई करें. किसानों ने बताया कि 15 जून के बाद धान की पौध लगाना सरकार द्वारा बहुत ही अच्छा निर्णय है
 | 
Kurukshetra : 15 जून के बाद किसान लगा सकेंगे धान की फसल, कृषि विभाग के निर्देश जारी

Kurukshetra News : हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से फसलों में तो नुकसान हो ही रहा है. इसके अलावा कुरुक्षेत्र जैसे जिले में पानी का जलस्तर भी दिनों दिन घट रहा है. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कहां है कि किसान 15 जून के बाद धान की बुवाई करें. क्योंकि 20 जून के आसपास से हरियाणा में बारिश का दौर शुरू हो जाता है. हालांकि प्रदेश में मानसून पहुंचने की तारीख 25 जून से लेकर 3 जुलाई तक है. 15 जून को धान की फसल लगाने से पानी की भी बचत होती है और फसल भी सही समय पर पककर तैयार हो जाती है. हालांकि मानसून के कारण धान की फसलों में खूब फायदा मिलता है.

कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि कोई किसान 15 जून से पहले धान की फसल लगाता है तो कृषि विभाग की तरफ से उनको वह फसल नष्ट करने के लिए नोटिस जारी किया जाता है. अगर किसान इस बारे में ध्यान नहीं देता तो कृषि विभाग के अधिकारी उसे फसल को नष्ट करवा सकते हैं. इसके अलावा उसे किसान के ऊपर 4000 से लेकर 10000 रूपए तक प्रति एकड़ जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

किसान बोले अच्छा निर्णय

कृषि अधिकारियों ने बताया कि लाडवा में 2 किसानों ने 15 जून से पहले धान की पौध लगा ली थी. उनकी धान की पौध की फसल को नष्ट करवा दिया गया है. कुछ किसानों ने बताया कि 15 जून के बाद धान की पौध लगाना सरकार द्वारा बहुत ही अच्छा निर्णय है. क्योंकि उसे समय बारिश का दौर शुरू हो जाता है और गर्मी भी कम होने से फसल को नुकसान नहीं पहुंचता. बारिश के चलते फसलों में पानी की खपत कम होती है और फसल भी सही समय पर पक जाती है.

Latest News

Featured

You May Like