Kota Mandi में आवक की कमी के चलते उड़द में तेजी, अन्य फसलों के ताजा भाव
कृषि उपजमंडी समिति (अनाज) सचिव जवाहर लाल नागर ने बताया कि भामाशाह मंडी कोटा में सावन गोठ का आयोजन 12 अगस्त को होने के कारण मंडी में कृषि उपज के क्रय-विक्रय संबंधी काम बंद रहेगा। इसके चलते किसान शनिवार को मंडी में कृषि उपज लाने नहीं आएंगे।
कोटा मंडी: भामाशाह मंडी में गुरुवार को 40 हजार कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। गेहूं का मंदा रेट 25 रुपए प्रति किलो रहा है, चना 100 रुपए, उड़द 200 रुपए प्रति क्विंटल पर बाजार में उपलब्ध है। लहसुन की आवक 6000 कट्टे हुई है और इसका मंदी भाव 200 रुपए प्रति किलो रहा है। लहसुन का भाव 4500 से 14000 रुपए प्रति क्विंटल तक बदलता है। किराना बाजार में भाव स्थिर है।
कृषि उपजमंडी समिति (अनाज) सचिव जवाहर लाल नागर ने बताया कि भामाशाह मंडी कोटा में सावन गोठ का आयोजन 12 अगस्त को होने के कारण मंडी में कृषि उपज के क्रय-विक्रय संबंधी काम बंद रहेगा। इसके चलते किसान शनिवार को मंडी में कृषि उपज लाने नहीं आएंगे।
विभिन्न उपजों के भाव:
- गेहूं मिल दड़ा लस्टर: 2300 से 2350 रुपए प्रति क्विंटल
- सोयाबीन: 4000 से 4825 रुपए प्रति क्विंटल
- सरसों: 4700 से 5625 रुपए प्रति क्विंटल
- धान (1509): 3000 से 3200 रुपए प्रति क्विंटल
- चना देशी बेस्ट: 4900 से 5301 रुपए प्रति क्विंटल
- उड़द बेस्ट: 6500 से 7300 रुपए प्रति क्विंटल
- मसूर: 6500 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल
- चना मौसमी: 4400 से 5250 रुपए प्रति क्विंटल
- लहसुन: 6000 से 18000 रुपए प्रति क्विंटल
खाद्य तेल भाव:
- सोया रिफाइंड फॉच्र्यून: 1780 रुपए प्रति 15 किलो टिन
- सरसों स्वास्तिक: 2010 रुपए प्रति 15 किलो टिन
अंडा बाजार:
- फार्मी अंडा: 500 रुपए प्रति सैकड़ा, 160 रुपए प्रति प्लेट, 70 रुपए प्रति दर्जन
कोटा सर्राफा बाजार में चांदी-सोने के भाव में मंदी दर्ज की गई है। चांदी का मंदी भाव 200 रुपए की बढ़ोतरी के साथ प्रति किलो 71,800 रुपए है, जबकि जेवराती सोने का मंदी भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम 60,250 रुपए है।
Also Read: बिजली के Smart Meter कंपनियों को देनी पड़ेगी इतनी बैंक गारंटी, आदेश हुआ जारी