कीटनाशक छिड़काव के दौरान रखें ये सावधानियां, वरना आ जाएगी अस्पताल जानें की नौबत
Spraying Pesticides On Crops :मानसून सीजन के चलते इस बार अच्छी बरसात हो रही है। वर्षा वैसे तो फसलों के लिए फायदेमंद होती है। परंतु जरूरत से ज्यादा बारिश फसलों में नुकसान का कारण भी बन जाती है। ज्यादा बारिश होने की वजह से फसलों में संक्रमित रोगों का खतरा अधिक बढ़ जाता है। जिस वजह से फसलों में कीटनाशक छिड़काव का काम चल रहा है। ऐसे में कीटनाशक छिड़काव करते समय की गई लापरवाही किसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
Important Things Spraying Pesticides On Crops : पूरे देश भर में वर्षा ऋतु चल रही है। इस बीच फसलों की वृद्धि देख किसानों के चेहरों पर खुशियों की लहरें दौड़ रही है। वही किसान बरसात को लेकर आसमजस में भी पड़े हुए हैं। क्योंकि मानसून के सीजन में अधिक बारिश होने की वजह से जमीन में नमी बढ़ जाती है। इस वजह से फसलों में कीट पतंग का प्रकोप अधिक बढ़ जाता है। इन बीमारियों से बचाव के लिए किसान पेस्टिसाइड का छिड़काव करते हैं। परंतु कई बार किसानों द्वारा दवाई का छिड़काव करते समय लापरवाही बरतने की वजह से कहीं ना कहीं कई बार किसानों की तबीयत बिगड़ जाती है, तथा कई किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। कीटनाशक का प्रयोग करते समय किसानों को कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। वरना ये पेस्टिसाइड उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि इस मानसून के सीजन में नमी के कारण फसलों को बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती है। कीट पतंगे फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। कीट पतंग के प्रकोप से फसलों को बचाने के लिए किसान दवाइयां का छिड़काव करते हैं। लेकिन कई बार किसान जल्दबाजी के कारण खुद का स्वास्थ्य भी बिगाड़ देते हैं। क्योंकि कई पेस्टिसाइड ऐसी है जिन्हें किसानों को पूरी सेफ्टी के साथ उपयोग करना चाहिए। किस दवाई का छिड़काव करने से पहले स्प्रे पंप की जांच कर ले। उसके बाद ही दवाई छिड़काव करने का काम शुरू करें। यदि इस तरह की बातों को ध्यान में रखकर किसान पेस्टिसाइड का छिड़काव करते हैं तो उनको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इन बातों को रख ध्यान में
कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि किसानों को दवाई का छिड़काव ठंडा मौसम में करना चाहिए। हवा की रफ्तार कम हो तथा तापमान भी सामान्य हो, सही तरह के छिड़काव उपकरण का उपयोग करना चाहिए, छिड़काव यंत्र को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए, दवाई का छिड़काव करते समय मास्क, दस्ताने, गलौज और इस तरह के कपड़े पहनना चाहिए पूरी तरह से त्वचा को ढक ले, हवा के विपरीत दिशा में छिड़काव करें ताकि कीटनाशक आपके ऊपर नहीं गिरे, कीटनाशक का प्रयोग करते समय बच्चों तथा जानवरों को पहुंच से दूर रखें, सप्रे का छिड़काव करने के बाद अच्छी तरह से साबुन का प्रयोग कर नहाये तथा साफ कपड़ो का उपयोग करें। कीटनाशक की खाली हुई बोतलों तथा डिब्बो को गड्ढा खोदकर उसमें दबा दे या जलकर नष्ट कर दे। कीटनाशक में पानी मिलने समय लकड़ी का उपयोग करना चाहिए। शरीर की त्वचा को दवाइयां से दूर रखना चाहिए।