home page

अगर आप गाय, भैंस और भेड़- बकरी पालने का प्लान बना रहे है, तो सरकार देगी 3 लाख की सहायता

प्रदेश सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर भैंस पालने के लिए 60,249 रुपये, सूअर पालने के लिए 16,327 रुपये और भेड़- बकरी पालने के लिए 4,063 रुपये की आर्थिक सहायता दे रही हैं.

 | 
cows

The Chopal: देश में किसान खेती के अलावा पशुपालन की और भी पूरा ध्यान दे रहे हैं. लाखों किसानों के लिए यह जीवन यापन का साधन है. परंतु कई बार किसानों के पास दुधारू पशु खरीदने के लिए पैसे की कमी होती हैं. ऐसे में उन्हें साहूकार से ब्याज पर उधार लेकर पशु खरीदने पड़ते हैं. कई बार गायें बीमारी के कारण से समय से पहले ही दूध देना बंद कर देते हैं. ऐसे में किसान के ऊपर कर्ज का बढ़ जाता है, क्योंकि दूध बेचने से होनी वाली कमाई रूक जाती है. 

द इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के अनुसार, पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसान लोन लेकर पशु खरीद सकते हैं. इससे उन्हें साहूकारों से छुटकारा मिलेगा. साथ ही ब्याज की भी टेंशन नहीं रहेगी, क्योंकि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत सरकार बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर लोन देती है. ऐसे में किसान भाई पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेकर डेयरी फार्मिंग का बिजनेस भी शुरू किया जा सकता हैं. 

अगर आप लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो फॉर्म भरते समय आपको पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधा कार्ड, बैंक पासबुक डिटेल, राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो देने होंगे. इसके बाद बैंक आपके कागजात की जांच करने के बाद 15 दिनों में लोन अप्रूव कर देगा.  

अगर हरियाणा के जिन किसान भाइयों ने अभी तक पशु किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा रखा है, तो उनके पास सुनहरा मौका है. वे अपने घर के नजदीकी बैंक में जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता हैं. बैंक में जाने के बाद आपको एक फॉर्म मिलता है. बस इस फॉर्म को भरकर बैंक में जमा करवाना होगा. 

साथ ही केवाईसी के लिए कुछ कागजात जमा करने पड़ेंगे. अगर आप योजना के लिए पात्र हुए तो 15 दिन के अंदर आपका किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा और डाक के माध्यम से आपके घर पर पहुंच जाएगा. साथ ही अगर आप चाहें तो सीएससी केंद्र में जाकर इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड बन जाने के बाद आपको मिनिमम एक लाख 60 हजार रुपये तक का लोन मिल सकता है. यदि आप चाहें तो पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 3 लाख रुपये का भी लोन ले सकते हैं. अभी हरियाणा सरकार की ओर से पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर भैंस पालन के लिए 60,249 रुपये, सूअर पालन के लिए 16,327 रुपये और भेड़- बकरी पालन के लिए 4,063 रुपये दिए जा रहे हैं. 

Also Read: Weather Update: राजस्थान में फिर से आंधी-तूफान व बरसात के साथ ओलावृष्टि अलर्ट जारी

Latest News

Featured

You May Like