home page

Gwar Ka bhav: हनुमानगढ़, श्री गंगानगर समेत राजस्थान की विभिन्न मंडियो में ग्वार के नए भाव हुए जारी

 | 
Gwar Ka bhav: हनुमानगढ़, श्री गंगानगर समेत राजस्थान की विभिन्न मंडियो में ग्वार के नए भाव हुए जारी

Aaj Ka Gwar Bhav : हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में ग्वार का भाव पिछले काफी दिनों के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। देश की कुछ मंडियों में ग्वार का भाव तेज हुआ है, तो कुछ एक मंडियों में गिरावट भी आई है। लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले मंडियों में ग्वार का भाव 60 से 70 रुपए प्रति क्विंटल मंदा देखने को मिला है। यह खबर किसानों के लिए काफी चिंतजनक है। लेकिन एक्स्पर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में ग्वार का भाव तेज हो सकता है। मगर अभी इसके बारे में उचित कुछ कहा नहीं जा सकता है।

आज श्रीमाधोपुर मंडी में 70 रुपए और पदमपुर मंडी में 50 रुपए की गिरावट देखी गई है। वहीं राजस्थान की गजसिंहपुर, जैतसर, श्रीविजयनगर, केसरीसिंहपुर और नोहर मंडी में ग्वार के भाव तेज हुए है। राजस्थान और हरियाणा में ग्वार की फसल ज्यादा पैमाने पर की जाती है। इसलिए आज हम आपको राजस्थान और हरियाणा की मंडियों के ग्वार के भाव से अवगत करवाने वाले हैं जो इस प्रकार है-

मंडी का नाम (न्यूनतम-उच्चतम) भाव
संगरिया 4250-5010
श्रीमाधोपुर 4925-4980
गजसिंहपुर 4890-5121
रावतसर 4000-5100
जैतसर 4770-5040
श्रीविजयनगर 5040
पदमपुर 4602-5051
केसरीसिंहपुर 5100-5000
आदमपुर 5100
दूनी 4399-4400
हनुमानगढ़ टाउन 4700-5030
भट्टू 4800
नोहर 5000-5193
श्री गंगानगर 4871-5135
सिरसा 4400-5040
ऐलनाबाद 4100-5000

डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में बताए गए भाव अलग-अलग मंडियो के व्यापारियों से लिए गए हैं। माल की क्वालिटी अच्छी या खराब होने पर कीमत बदलती रहती है. इसलिए व्यापार करने से पहले अपने नजदीकी मंडी से भाव की पुष्टि जरूर कर लें।

Latest News

Featured

You May Like