home page

Farming: इस फल की खेती से बदल जाएगी किस्मत, प्रति हेक्टेयर होगी लाखों की कमाई

पपीता में विटामिन सी, विटामिन ए, प्रोटीन, कैल्शियम, शर्करा और फास्फोरस भारी मात्रा में पाया जाता है. इसके साथ साथ पपीते में कैरोटिन और मिनरल्स भी काफी मात्रा में मौजूद होता हैं. बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू- कश्मीर, आध्र प्रदेश, तमिलनाडु और मिजोरम में बड़े स्तर पर पपीते की खेती होती हैं. खास बात यह है कि इसकी खेती सालों भर हो सकती है. इसकी खेती के लिए 38 से 44 डिग्री तक का तापमान बढ़िया माना जाता है.

 | 
dd

Saral Kisan: पपीता एक ऐसा फल है जो आपको बाजार में आसानी से मिल जाता है. इसका प्रयोग फल और सब्जी दोनों के रूप मे किया जा सकता है. कच्चे पपीते की सब्जी को काफी पसंद किया जाता हैं. पपीते में बहुत सारे विटामिन्स और पोषक तत्व होते हैं. पपीता स्वयथ्य के लिए लाभदायक होता है. पपीता कई तरह के रोग ठीक करने में भी सहायक हैं. यही कारण है कि पपीता का उपयोग कई तरह की आयुर्वेदिक दवाइयां में होता है. 

पपीता में विटामिन सी, विटामिन ए, प्रोटीन, कैल्शियम, शर्करा और फास्फोरस भारी मात्रा में पाया जाता है. इसके साथ साथ पपीते में कैरोटिन और मिनरल्स भी काफी मात्रा में मौजूद होता हैं. बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू- कश्मीर, आध्र प्रदेश, तमिलनाडु और मिजोरम में बड़े स्तर पर पपीते की खेती होती हैं. खास बात यह है कि इसकी खेती सालों भर हो सकती है. इसकी खेती के लिए 38 से 44 डिग्री तक का तापमान बढ़िया माना जाता है.

Also Read: क्या है दलाल घोल? नरमा कपास में देगा बम्पर कमाई

पपीते की खेती के लिए दोमट मिट्टी बढ़िया होती है. साथ ही मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच रहना चाहिए. परंतु अधिक लू और पाला पड़ने पर पपीते की फसल को नुकसान का सामना करना पड़ता है. अगर आप चाहें, तो पपीते के बाग में टमाटर, धनियां, गोभी, हरी मटर और दलहन की खेती भी की जा सकती हैं. अगर आप पपीते की खेती करना चाहते हैं, तो सबसे पहले इसकी नर्सरी तैयार करनी पड़ेगी. अगर आप एक हेक्टेयर में पपीते की खेती करना चाहते हैं, तो 500 ग्राम बीज से नर्सरी तैयार करें. नर्सरी में पौधे तैयार हो जाने के बाद आप खेत में इसकी रोपाई कर सकते हैं.

10 से 13 लाख रुपये की इनकम हो सकती है

आप एक हेक्टेयर में पपीते के 2250 पौधे लगा सकते हैं. इससे आपको साल में 900 क्विटंल तक पैदावार मिल सकती है. ऐसे मार्केट में पपीता का रेट 40 से 50 रुपये किलो है. इस तरह आप 900 क्विंटल पपीता बेचक कर 10 से 13 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं.

DAP: डीएपी के क्या है नुकसान और फायदे? अपनाएं यह तरीका मिलेगा शत-प्रतिशत लाभ

Latest News

Featured

You May Like