home page

Farmer loan: साढ़े चार लाख किसानों का कर्ज माफ, चुनाव का वादा पूरा किया

Farmers Loan :किसानों को कृषि ऋण से मुक्त करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। तेलंगाना सरकार ने कृषि लोन माफी के दूसरे चरण के लिए  माफी राशि बढ़ा कर दोगुना कर दी है। इसका लाभ लाखों किसानों को मिलने वाला है।

 | 
Farmer loan: साढ़े चार लाख किसानों का कर्ज माफ, चुनाव का वादा पूरा किया

Farmers Loan Interest Rate : प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक है प्रदेश सरकार ने किसानों को कर्ज मुक्त करने का फैसला लिया है। इस परियोजना से लाखों किसान लाभानवित्त होंगे। इस परियोजना से सरकार 5.6 हजार करोड रुपए का वितय बोझ आएगा।

तेलंगाना सरकार ने कर्ज माफी के दूसरे चरण के लिए हर किसान के लिए राशि दोगुना बढ़त दी है। इस परियोजना से करीबन 4.30 लाख किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं योजना का लाभ छोटे किसानों को भी दिया जाएगा। तेलंगाना सरकार ने 5644.24 करोड रुपए की लागत से कृषि ऋण माफी का तीसरा अंतिम चरण शुरू किया है। 

अब तक कितना हुआ माफ

प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण में 6098.93 करोड़ रुपए खर्च किए गए जिसका लाभ 11,50,192 किसानो को हुआ। दूसरे भाग में  6190.01 करोड रुपए खर्च कर 6,40,823 किसने की मदद की। इसी तरह सरकार द्वारा अभी तक 12,150 करोड रुपए तक के कृषि ऋण माफ किया जा चुके हैं। और 5.6 हजार करोड़ फिलहाल माफ करने जा रही है।

कितने किसानों को होगा लाभ

परियोजना के अंतर्गत तेलंगाना में अभी तक कल को किसानों को फायदा मिल चुका है। ऐसे ही तीसरा चरण पूरा होगा इसके बाद तकरीबन 22 लाख से अधिक किसानों के ऋण माफ हो जाएंगे। इसी तरह सरकार पर तकरीबन 18000 करोड रुपए का वित्तीय बोझ आएगा। हालांकि परियोजना के तहत अधिकतम 2 लाख तक के ही ऋषि ऋण माफ किए जाएंगे।

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने  चुनाव से पहले किए हुए अपने वादे के मुताबिक 8 जुलाई से  तीन चरणों में 200000 तक कर्ज माफ करने की प्रक्रिया शुरू की थी पहले चरण में एक लाख रुपए तक कृषि लोन माफ किए गए थे।

Latest News

Featured

You May Like