home page

Cumin : मंडियो में क्यों घट रही जीरा की कीमतें, एक सप्ताह में हुआ 4.5 फीसदी मंदा

आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो जीरा वायदा बाजार भाव उच्च स्तर से करीब 7.50 फ़ीसदी तक टूट चुका है.
 | 
Cumin : मंडियो में क्यों घट रही जीरा की कीमतें, एक सप्ताह में हुआ 4.5 फीसदी मंदा

Cumin : पिछले दो सप्ताह से जीरा के भाव में मंदी नजर आ रही है. कीमतों में गिरावट आने का कारण जीरा की आवक बढ़ना बताया जा रहा है. बाजार भाव के जानकारों के मुताबिक, निर्यात और घरेलू मांग में कमी के कारण जीरा भाव गिर रहें हैं. मौजूदा समय में चल रहे घटनाक्रम के बीच जीरा के भाव सुस्त रहने का अनुमान जताया जा रहा है. लेकिन निचली कीमतों पर अगर खरीद बढ़ती है तो जीरा की कीमतों में मामूली तेजी भी आ सकती है. सीजन के दौरान जब मंडियो में जीरा की फसल की आवक हो रही थी तभी भाव गिर गए थे. उसके बाद फिर एक बार उछाल देखने को मिला था. परंतु इन दिनों गिरावट चल रही है.

NCDEX पर जीरा कीमतें कम

लगातार 15 दिनों से जीरा के भाव में मंदी जारी है. NCDEX पर जीरा जुलाई अनुबंध ने इस महीने 6 जून को 28,820 रुपए के भाव पर उच्चतम स्तर को छू लिया था. 11 जून को यह खबर लिखने के दौरान 26,690 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया था. इन आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो जीरा वायदा बाजार भाव उच्च स्तर से करीब 7.50 फ़ीसदी तक टूट चुका है. 11 जून को भी जीरा की कीमतों में लगभग 2.5 फ़ीसदी तक गिरावट रही है.

कमोडिटी जानकारों के मुताबिक, जीरा की आवक इन दिनों ज्यादा है. जब इसके भाव 30 हजार के आसपास कारोबार कर रहे थे. इस दौरान आवक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जिसकी वजह से जीरा के भाव में गिरावट आने लगी. जानकारों का कहना है की अब तक मंडियो में लगभग 7700 टन जीरा की आवक हो चुकी है. जो पिछले साल से 32 फीसदी तक ज्यादा है. एक सप्ताह में जीरा कीमतें 4.5 फ़ीसदी तक गिरी है. उनका कहना है कि जीरा की मांग कमजोर पड़ना भी इसका सस्ता होने की एक खास वजह है.

Latest News

Featured

You May Like