खीरे की खेती से होगी तगड़ी कमाई, इन बातों का रखें खास ध्यान

canva

गर्मी का मौसम खीरे की खेती के लिए है समय, खीरे में 80 प्रतिशत पानी पाया जाता है

canva

खीरे की डिमांड सालभर बनी रहती है लेकिन गर्मी के मौसम में यह काफी पसंद किया जाता है।

canva

खीरे की खेती साल में दो बार फरवरी से मार्च और जून-जुलाई में की जाती है।

canva

Cucumber Farming

खीरे की खेती के लिए 32 से 40 डिग्री सेल्सियस का तापमान सही है. वहीं, ज्यादा तापमान और बारिश से रोगों और कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है.

canva

बुवाई के समय प्रत्येक गड्ढे में 3 से 4 बीज लगाएं. दो छोड़कर बाकी पौधे उखाड़ दें.

canva

खाद का छिड़काव

खेतो में 60 किलो प्रति हेक्टयर के हिसाब से खाद का छिड़काव करें. पहला छिड़काव बुवाई और दूसरा पत्तियां आने पर और अंतिम छिड़काव फूल आने पर करें.

सिंचाई

4 से 5 दिनों के अंतराल पर सिंचाई करते रहें. खेत में जल निकासी का विशेष प्रबंध करें. खरपतवार नियत्रंण के लिए निराई-गुड़ाई समय पर करें.

canva

बड़ा फायदा

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार एक एकड़ खेत में लगभग 400 क्विंटल तक खीरे का उत्पादन लिया जा सकता हैं.

canva

खीरे खेती में 20 से 25 हजार की लागत से लगभग 80 हजार से एक लाख रुपये का लाभ ले सकते हैं.

canva

खेती बाड़ी से जुड़ी ताजा खबरें

Canva
खेती बाड़ी की ताजा खबरें