home page

प्याज़ में लगातार उछाल, अब टमाटर कीमतें भी पकड़ेगी रफ़्तार, आलू भी हुआ तेज

Madhya Pradesh News : इस बार भीषण गर्मी के कारण टमाटर की फसल बहुत ज्यादा खराब हुई है, क्योंकि अबकी बार मानसून ने भी थोड़ा लंबा खींच दिया था जिसके चलते टमाटर की फसल पर काफी काफी असर पड़ने के कारण उत्पादन घटा है, मध्य प्रदेश में भोपाल के आसपास के जिलों में तो टमाटर की फसल इस बार केवल ना के बराबर है.
 | 
प्याज़ में लगातार उछाल, अब टमाटर कीमतें भी पकड़ेगी रफ़्तार, आलू भी हुआ तेज

Madhya Pradesh News : इस बार भीषण गर्मी के कारण टमाटर की फसल बहुत ज्यादा खराब हुई है, क्योंकि अबकी बार मानसून ने भी थोड़ा लंबा खींच दिया था जिसके चलते टमाटर की फसल पर काफी काफी असर पड़ने के कारण उत्पादन घटा है, मध्य प्रदेश में भोपाल के आसपास के जिलों में तो टमाटर की फसल इस बार केवल ना के बराबर है, और वहीं अगर हम बात करें तो राजस्थान के जयपुर के आसपास से थोड़े बहुत टमाटर की आवक हो रही है, आवक घटने की वजह से टमाटर के भाव में भी उछाल आ रहा है।

अभी मानसून ने भारत  में दस्तक दी है, लेट बारिश की वजह से टमाटर की फसल नष्ट होने के कारण उत्पादन में काफी फर्क पड़ा है, भीषण गर्मी के कारण टमाटर की आवक लगभग 25 फीसदी भी काम हो गई है, मध्य प्रदेश के भोपाल में मौसम की मार के चपेट में आने की वजह से टमाटर का भाव आसमान छू रहा है, फिलहाल हम मध्य प्रदेश में टमाटर के रेट की बात करें तो 60 रूपए से लेकर 80 रूपए तक प्रति किलो मिल रहा है, और जो प्याज 15 से 20 रुपए किलो मिल रहा था वह आज 35 से 40 रुपए प्रति किलो मिल रहा है, इस बार सब्जी की सभी फसलों पर भीषण गर्मी का काफी असर पड़ा है जिस वजह से सब्जियों के रेट सातवां आसमान छू रहे हैं।

टमाटर की आवक में गिरावट आने से बढ़ रहे रेट

गर्मी के कारण सब्जियों की बढ़ती महंगाई नहीं रसोई का बजट हिला कर रख दिया है, इस बदलते मौसम में टमाटर की फसल मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के आसपास तो बिल्कुल खत्म जैसी हो गई है, यहां टमाटर का उत्पादन लगभग 20-25 फीसदी घट गया है, अभी फिलहाल मंडियो में राजस्थान के जयपुर के आसपास से टमाटर की आवक हो रही है।

करोंद मंडी में  बीते सप्ताह  मैं टमाटर की आवक सिर्फ 60 ही टन रही, करोंद सब्जी मंडी विक्रेता कल्याण संघ के अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने बताया कि, भविष्य में आने वाले एक से डेढ़ महीने तक टमाटर के भाव में तेजी रहेगी, उन्होंने बताया कि कर्नाटक से टमाटर की आवाज शुरू नहीं हो जाती तब तक भाव में सुधार का कोई आसार नहीं है, उनका यह मानना इसलिए क्योंकि स्थानीय टमाटर की आवक पूरी तरह से बंद हो चुकी है।

प्याज के दाम भी आसमान छूने को बेताब

इधर प्याज के दाम भी आसमान छूने को बेताब हैं, 15 से 20 रुपये प्रतिकिलो फुटकर में मिलने वाली प्याज 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो हो गई है। यह स्थिति अगले एक माह तक बने रहने के आसार हैं।

आलू के भाव भी बढ़ गए

वहीं आलू के भाव भी बढ़ गए हैं। 15 से 20 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला आलू 25 से 30 रुपये प्रतिकिलो बिकने लगा है। करोंद मंडी के थोक आलू-प्याज विक्रेता वसीम खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इटावा व आसपास के जिलों से आलू आ रहा है, वहां तेजी बनी हुई, इसलिए भोपाल में भी आलू के भाव बढ़ गए हैं।

Latest News

Featured

You May Like