home page

चना फिर 100 रुपए और उड़द 200 रुपए लुढ़का, जानिए तेजी मंदी रिपोर्ट

Pulses Price Rise and Fall, Price Of Gram : दालों में मांग की कमी के कारण कीमतों में लगातार नरमी देखने को मिल रही है। चार दिनों में चने में करीब 200 रुपए की गिरावट आ चुकी है।  उड़द मोगर में भी करीब 200 रुपए की गिरावट आई।
 | 
चना फिर 100 रुपए और उड़द 200 रुपए लुढ़का, जानिए तेजी मंदी रिपोर्ट

Pulses Price Rise and Fall, Price Of Gram : दालों में मांग की कमी के कारण कीमतों में लगातार नरमी देखने को मिल रही है। चार दिनों में चने में करीब 200 रुपए की गिरावट आ चुकी है।  उड़द मोगर में भी करीब 200 रुपए की गिरावट आई। देसी चने में लगातार गिरावट आ रही है। इधर, केंद्र सरकार घरेलू बाजार में दालों की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न नीतिगत उपायों को लागू कर रही है। इस बीच, अब निजी क्षेत्र की बड़ी रिटेल कंपनियों और ऑनलाइन किराना फर्मों को हर हफ्ते दो बार अपने पास मौजूद दालों और दालों के स्टॉक का ब्योरा घोषित करना होगा।

दरअसल, सरकार ने हाल ही में खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं, रिटेल चेन, आयातकों, प्रोसेसर और स्टॉकिस्टों को दालों के स्टॉक का ब्योरा घोषित करने का निर्देश दिया था। अब इस निर्देश को और सख्ती से लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। देश में दालों के अच्छे स्टॉक की उम्मीद कर रही सरकार को लगता है कि किसी स्तर पर इसकी जमाखोरी हो रही है।  कुछ आयातक विदेशों से दालों की खेप मंगाने में भी देरी कर रहे हैं, ताकि घरेलू बाजार में कीमतें ऊंची होने पर उन्हें अच्छी आमदनी हो सके।

रबी दालों, खासकर चना और मसूर की आवक का पीक सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है। विदेशों से बड़ी मात्रा में पीली मटर और मसूर का आयात भी किया गया है। लेकिन फिर भी चने की कीमत पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है और इसकी कीमत ऊंचे स्तर पर बनी हुई है। इसके चलते केंद्रीय एजेंसियों को इस बार जरूरी मात्रा में चना खरीदने का ऑर्डर नहीं मिल पाया।   

तुअर और उड़द की कीमत भी बहुत तेजी से बढ़ रही है, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। म्यांमार से इसका नियमित आयात हो रहा है। अफ्रीकी देशों में तुअर का निर्यात योग्य स्टॉक सीमित बचा है और अगस्त से इसकी नई फसल तैयार होकर वहां के बाजार में आने लगेगी। इस बार मोजाम्बिक और मलावी जैसे अफ्रीकी देशों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण तुअर की बुआई में देरी हुई, इसलिए फसल में भी देरी होने की संभावना है।

दालों के भाव

चना कांटा 7000 विशाल 6600 से 6700, डिंकी चना 6000 से 6400, मसूर 6200 महाराष्ट्र 11900 से 12100, कर्नाटक 12000 से 12200, निमाड़ी 10000 से 11300, मूंग नया गरमी 7800 से 8000, एवरेज 7300 से 7700, मूंग बोल्ड गरमी 8000 से 8200, उड़द बेस्ट बोल्ड 9300 से 9500, उड़द गर्मी 8900 से 9300, मीडियम 7000 से 8500, हल्की उड़द 3000 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल ।  

Latest News

Featured

You May Like